IIFA Award 2020 पर बीजेपी नेता ने की ‘गंदी बात’

Share

होशंगाबाद के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष है अखिलेश खंडेलवाल

भाजपा नेता अखिलेश खंडेलवाल

भोपाल। (Akhilesh Khandelwal’s Dirty Comment)  IIFA Award 2020 का आयोजन इंदौर और भोपाल में होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन को सरकार उत्साहित है, मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि इस समारोह से प्रदेश की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनेगी। दूसरी तरफ विपक्ष इस आयोजन को लेकर हमलावर बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी इसे पैसों की बर्बादी बता रही है। दोनों तरफ से तीखे हमलों के बीच भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की अभद्र टिप्पणी सामने सामने आई है। विश्व विख्यात आयोजन पर होशंगाबाद के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने ‘गंदी बात’ कर दी।

होशंगाबाद जिले के पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों के व्हाट्स एप ग्रुप में जुड़े पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने आईफ अवार्ड पर भद्दी टिप्पणी की। उन्होंने लिखा कि ‘’आईफा अवार्ड समारोह से मध्यप्रदेश की छवि निखारना ठीक वैसा है, जैसे मुंह पर कालिख पुती हो और …. पर फेयर एंड लवली पोत लो’’। नगर पालिका अध्यक्ष के तौर पर अखिलेश खंडेलवाल का कार्यकाल 22 जनवरी को ही खत्म हुआ है। उनकी इस अभद्र टिप्पणी पर उक्त व्हाट्स एप ग्रुप पर भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की।

अखिलेश की अभद्र टिप्पणी, जिसे हमें भी ब्लर करना पड़ा

कांग्रेस ने ली आपत्ति

आईफा अवार्ड समारोह पर अभद्र टिप्पणी करने पर जिला कांग्रेस के नेताओं ने विरोध जताया। उन्होंने अखिलेश खंडेलवाल से मांग की, कि वे माफी मांगे। आईटी सेल के विधानसभा अध्यक्ष कृष्णा चौहान ने कहा कि खंडेलवाल ने माफी नहीं मांगी तो साइबर क्राइम में शिकायत की जाएगी। वहीं जिला प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने कहा कि खंडेलवाल ने आईफा अवार्ड का नहीं, मुख्यमंत्री कमलनाथ का अपमान किया है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए। चंद्रोल ने कहा कि नपाध्यक्ष के पद से उतरने के बाद से खंडेलवाल बौखला गए है, उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वहीं दूसरी तरफ अखिलेश खंडेलवाल का पक्ष जानने के लिए उन्हें कई बार फोन लगाए गए, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया ।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: पति की दिल्लगी से पत्नी हुई परेशान

बता दें कि  IIFA Award 2020 इंटरनेशन इंडियन फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) का अवॉर्ड शो आईफा वीकेंड एंड अवार्ड्स 2020 का 21वां संस्करण अगले माह इंदौर आयोजित होगा। इंदौर में यह समारोह 27, 28 और 29 मार्च को डेली कॉलेज में होगा, जबकि आईफा से जुड़ा एक कार्यक्रम भोपाल के मिंटो कन्वेंशन हॉल में 21 मार्च को होगा।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!