Bhopal Crime: दिग्विजय की जीत का दावा करने वाले मिर्ची बाबा एक फोन पर घबराए

Share

थाने पहुंचकर फोन पर धमकाने का मुकदमा दर्ज, पुलिस ने मांगी कॉल डिटेल

Bhopal Crime News
एयरपोर्ट पर फोन पर बातचीत करते हुए स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज मिर्ची बाबा — फाइल फोटो

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी भविष्यवाणी की वजह से सुर्खियों में आए मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) एक बार फिर चर्चा में हैं। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र का है। भविष्यवाणी के बाद सोशल मीडिया पर मिर्ची बाबा (#Mirchi Baba) की जमकर हूटिंग भी हुई थी। उन्हें लोग कमेंट भी कर रहे थे कि मिर्ची बाबा (@Mirchi Baba) कब ले रहे हैं जल समाधि। तब तो वे बहाना बनाकर बच गए। लेकिन, अब एक फोन पर वे इतने घबरा गए कि वे सीधे थाने पहुंच गए। उन्होंने मामला दर्ज करा दिया है।

अयोध्या नगर थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) से बातचीत करते हुए बताया कि मामले की शिकायत न्यू मीनाल रेसीडेंसी निवासी स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज (Swami Vairagyanand Giri Maharaj) ने दर्ज कराई है। इन्हें मिर्ची बाबा (Mirchi Baba News) के नाम से ज्यादा जाना जाता है। मिर्ची बाबा ने दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) के भोपाल लोकसभा प्रत्याशी रहते हुए जीत का दावा किया था। उन्होंने बकायदा मिर्ची का अनुष्ठान भी कराया था। लेकिन, परिणाम क्या आए थे वह सबको मालूम है। फिर उसके बाद मिर्ची बाबा (#Mirchi Baba) की सोशल मीडिया में जमकर फजीहत हुई थी। उसके बाद से मिर्ची बाबा की अचानक टीआरपी बढ़ गई थी। इसके बाद वे कांग्रेस पार्टी के कई आयोजनों में शामिल होने लगे। हाल ही में वे कांग्रेस की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम जो ग्वालियर (Gwalior) में हुआ था उसमें शामिल होने गए थे। वहां उन्होंने कोई बयान दिया था जिसको सुनने के बाद एक व्यक्ति नाराज हो गया। उसने मिर्ची बाबा को फोन करके कहा कि वह ऐसे बयान देना बंद करे। ऐसा फिर सुनाई दिया तो वह उनकी कनपटी पर गोली मारेगा। यह सुनने के बाद मिर्ची बाबा अयोध्या नगर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है​ कि कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दूध डिपो से 58 कैरेट माल चोरी

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!