Bhopal News: आपदा के दौरान तकनीक बचाती है जान

Share

Bhopal News: उनके तरीकों को बताते हुए होमगार्ड जवानों ने सरकारी स्कूल के बच्चों को बताए तरीके

Bhopal News
संकट में फंसे होने के दौरान किस तरह की तकनीक इस्तेमाल की जाती है। उसका प्रदर्शन करते हुए होमगार्ड जवान। चित्र स्कूल प्रबंधन की तरफ से मुहैया कराया गया।

भोपाल। आपदा के दौरान एकदम से संयम नहीं खोना चाहिए। व्यक्ति को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे उस व्यक्ति को सुरक्षित बचाया जा सकता है। यह बातें आपदा प्रबंधन को लेकर भोपाल शहर के बरखेड़ा पठानी (Bhopal News) में स्थित सरकारी स्कूल में बताई गई। इस दौरान बच्चों को कई संकटों के उदाहरण बताते हुए उसका सजीव चित्रण करके भी बताया गया।

अपने बीच राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त को पाकर हुई खुशी

जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह प्रयास मध्यप्रदेश आपदा प्रबंधन संस्थान एवं होमगार्ड्स नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की तरफ से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम गोविंदपुरा स्थित बरखेड़ा पठानी (Barkheda Pathani) के शासकीय हाई स्कूल में किया गया। इस दौरान स्कूल के कई बच्चों ने भाग लिया। विषय विशेषज्ञों ने सड़क दुर्घटना के दौरान किस तरह से मदद की जा सकती है उसकी तकनीक भी बताई। इसके अलावा बाढ़, आग लगने, पानी में डूबने की स्थिति में बचाव करने के कुछ प्रदर्शन करके बच्चों को बताए। इस दौरान किन बातों का ध्यान रखा जाता है जिससे मददगार के साथ जिसे मदद की जा रही है वह बच सके बताया गया। मप्र आपदा प्रबंधन संस्थान के सयुक्त संचालक जॉर्ज व्ही जोसेफ़ और सिविल डिफेन्स के डिवीजनल वार्डेन रणदीप जग्गी (Randeep Jaggi) भी इस अवसर पर मौजूद थे। जग्गी को  राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे प्रदेश के सभी जिलों से आये एक—एक प्राचार्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य अरुण विश्वकर्मा (Arun Vishwakarma) की तरफ से आपदा प्रबंधन सदस्यों को आभार व्यक्त किया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: किचन की चादर हटाकर जेवरात ले गए चोर
Don`t copy text!