Bhopal News: फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल 

Share

Bhopal News: पुलिस ने जांच के बाद आरोपी दो सगे भाईयों को दबोचा, सोशल मीडिया के जरिए परोस रहे थे झूठी अश्लीलता

Bhopal News
शाहजहांनाबाद थाना, जिला भोपाल फाइल फोटो

भोपाल। सोशल मीडिया के जरिए झूठी अश्लीलता परोसने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। दोनों आरोपी सगे भाई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने कुछ दिन पहले ही इस संबंध में प्रकरण दर्ज किया था। आरोपियों ने ऐसा करने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाई थी।

इन्होंने ने निभाई सराहनयी भूमिका

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 21 अगस्त को शाजहांनाबाद (Shahjahanabad) में प्रकरण दर्ज किया गया था। शिकायत 37 वर्षीय महिला ने दर्ज कराई थी। जिसमें 428/23 धारा 509/66—सी— अश्लीलता और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। इसी मामले में पुलिस ने आजम खान और सलमान खान को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 23 अगस्त को की गई। आजम खान (Azam Khan) पिता मुस्तफा खान उम्र 20 साल करोद स्थित आशियाना कालोनी में रहता है। जबकि उसके बड़े भाई सलमान खान (Salman Khan) पिता मुस्तफा खान उम्र 23 साल को भी हिरासत में लिया गया है। जांच में निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान, उप निरीक्षक पवन सेन, हवलदार 1148 आशीष सिंह, आरक्षक 1791 चंदन पाण्डेय, आर 2317 राकेश ठाकुर, आर 2102 प्रमोद भूषण, आर 3357 दीपेन्द्र बघेल ने सराहनीय भूमिका निभाई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिग से हुई छेड़छाड़ की वारदात 
Don`t copy text!