Bhopal Crime: पति—पत्नी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

Share

छह दिन पहले हुए विवाद में हुई हाथापाई की वजह से वृद्ध की ब्रेन हेमरेज से हुई थी मौत

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत (Bhopal Suspicious Death) के एक मामले में पुलिस ने पति—पत्नी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (Bhopal Culpable Homicide Case) का मुकदमा दर्ज किया है। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। इस मामले में पहले हत्या की हवा उड़ी थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस अंतिम निष्कर्ष में पहुंची। पुलिस का दावा है कि दंपत्ति ने मारपीट की थी। जिसकी वजह से वृद्ध को ब्रेन हेमरेज हुआ था।

रातीबड़ थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना 24 अप्रैल की सुबह साढ़े ग्यारह बजे की है। थाना क्षेत्र में शिव नगर झुग्गी बस्ती आती है। यहां रहने वाले रमेश मालवीय (Ramesh Malviya) पिता धन्नालाल मालवीय उम्र 60 साल का राम किशोर सूर्यवंशी (Ram Kishore Suryavanshi) और उसकी पत्नी ललिता बाई (Lalita Bai) से विवाद हो गया था। इस विवाद के दौरान रमेश मालवीय अचेत हो गया था। उसको शारदा अस्प्ताल (Sharda Hospital) फिर वहां से हमीदिया अस्पताल भेजा गया था। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित करके घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। इस सूचना के बाद यह हल्ला मच गया था कि लॉक डाउन में हत्या हो गई है। पुलिस ने पड़ताल के बाद वास्तविक कारण पता किए। मामले की जांच कर रहे अधिकारी एसआई संजीव धाकड़ (SI Sanjiv Dhakad) ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में यह पता चला है कि रमेश मालवीय (Ramesh Malviya Death Case) की मौत हाईपर टेंशन और ब्रेन हेमरेज की वजह से हुई थी। यह स्थिति राम किशोर सूर्यवंशी और ललिता बाई की वजह से बनी थी। इस कारण आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, धमकी के अलावा मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बैंक के पूर्व अफसर का घर चोरों ने किया साफ

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!