Lockdown Side Effect : गुटखे के लिए भिड़े दो समुदायों के युवक, जमकर हुई चाकूबाजी

Share

होशंगाबाद के पिपरिया में हुआ विवाद, काउंटर केस दर्ज

अस्पताल में बयान दर्ज करती पुलिस

पिपरिया। Pipariya होशंगाबाद जिले (Hoshangabad) के पिपरिया (Pipariya) में दो समुदायों के युवकों के बीच चाकूबाजी हो गई। गुटखा न देने पर शुरु हुआ विवाद खून-खराबे तक जा पहुंचा। घटना में दो युवक घायल हुए है, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। झगड़ा करने वाले युवक अलग-अलग समुदाय के है। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे टावर मोहल्ला इलाके में विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मुस्लिम और ईरानी समुदाय के युवकों के बीच चाकूबाजी हुई है, लिहाजा कानून व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

लॉकडाउन की वजह से कोई दुकान नहीं खुल रही है, लेकिन चोरी-छिपे गुटखा जरूर बिक रहा है। गुटखे की कालाबाजारी का आलम ये है कि 20 रुपए का राजश्री 40 रुपए में बिक रहा है, और लोग खरीद भी रहे है। इसी गुटखे की वजह से पिपरिया में विवाद हुआ। जानकारी के मुताबिक मुस्लिम समुदाय का युवक राजा अपने घर से गुटखा-पान मसाला बेचने का काम कर रहा था। जिसकी जानकारी लगने पर ईरानी समुदाय का असद अली गुटखा लेने पहुंचा था। लेकिन राजा ने उसे गुटखा देने से इनकार कर दिया। राजा का कहना था कि सामान खत्म हो गया है। गुटखा न मिलने पर असद अली को गुस्सा आ गया और उसने राजा के साथ गाली-गलौच शुरु कर दी। जिसके बाद बाद मारपीट तक जा पहुंची।

यह भी पढ़ें : Video : मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग हुआ बीमार, डॉक्टर ने बताई वजह

देखें वीडियो

YouTube video

असद ने हमला किया तो राजा के भाई ने उस पर चाकू से वार कर दिया। जिसके बाद ईरानी समुदाय के तीन-चार युवक वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। जानकारी के मुताबिक असद अली को गंभीर चोट आई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चाकू अड़ाकर मासूम को किया अगवा

स्टेशन रोड थाना टीआई सतीश अंधवान ने द क्राइम इंफो को बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 294, 323, 324, 506, 34 के तहत मामले दर्ज किए है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि समय रहते पुलिस नहीं पहुंचती तो झगड़ा ओर भी बढ़ सकता था।

यह भी पढ़ें- ‘वन मैन आर्मी के नायक बनने के चक्कर में शिवराज ने प्रदेश की जनता की जान खतरे में डाली

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!