Bhopal GRP News: दो महिलाओं से डेढ़ लाख रुपए का माल चोरी 

Share

Bhopal GRP News: श्रीधाम और सचखंड एक्सप्रेस के एसी कोच में हुई वारदातें, चोरी गई संपत्ति में 50 हजार रुपए के महंगे ब्रांडेड कपड़े शामिल

Bhopal GRP News
भोपाल जीआरपी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। रेलवे में एसी कोच को काफी सुरक्षित माना जाता था। लेकिन, अब उनकी हालत सामान्य श्रेणी जैसी हो गई है। यह बात हम यूं ही नहीं कर रहे। दरअसल, चोरी की दो वारदातें हुई है। यह दोनों वारदातें एसी कोच के भीतर अंजाम दी गई है। मामले की जांच भोपाल शहर के रानी कमलापति जीआरपी (Bhopal GRP News) की तरफ से की जा रही है। दोनों घटनाओं में पीड़ित महिलाएं हैं। एक महिला के ब्रांडेड कपड़े है जिनकी कीमत 50 हजार रुपए हैं। वह सूटकेस में थे जिसे चोर लेकर चंपत हो गया।

ऐसे दिया गया था वारदात को अंजाम

पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली (Delhi) में स्थित रोहिणी थाना क्षेत्र के वरुण अपार्टमेंट निवासी सुनीता नारायण (Sunita Narayan) पति शिव शंकर नारायण उम्र 67 साल की नकदी चोरी चली गई। वे श्रीधाम एक्सप्रेस (Shridham Express) के ए—2 कोच में सफर कर रही थी। सुनीता नारायण 25 नवंबर को हजरत निजामुद्दीन से गाडरवारा जाने के लिए 12191 पर सवार हुई थी। उनके साथ पति शिव शंकर नारायण (Shiv Shankar Narayan) भी थे। वारदात 25—26 नवंबर की दरमियानी रात लगभग ढ़ाई बजे हुई थी। उनके सिरहाने के नीचे पर्स था। जिसमें 80 हजार रुपए नकद, दस्तावेज रखे हुए थे। वारदात रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) पर तब हुई जब वह चलने को हुई। तभी एक व्यक्ति आकर उसे लेकर भाग गया। इसी तरह दूसरी वारदात सिमरन कौर (Simran Kaur) के साथ हुई। वे भी 25 नवंबर को सचखंड एक्सप्रेस (Sachkhand Express)  के बी—3 कोच में सफर कर रही थी। वे नांदेड से सवार हुई थी। उन्हें पंजाब के राजपुरा जाना था। उनके साथ परिवार चार अन्य सदस्य भी थे। उनकी खंडवा स्टेशन पर नींद लग गई थी। जब ट्रेन 25—26 नवंबर की रात सवा दो बजे पहुंची तो नींद खुली थी। तब देखा कि उनका ट्रॉली बैग गायब था। बैग में डेढ़ दर्जन महंगे कपड़े थे। कपड़ों की ही कीमत 50 हजार रुपए थी। इसके अलावा अन्य सामान भी रखा था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पुराने स्कूल के छात्र ने परीक्षा देने आई छात्रा से की अभद्रता
Don`t copy text!