Bhopal News: फ्रूट कारोबारी को सिर पर धारदार औजार से वार कर जख्मी किया 

Share

Bhopal News: उधारी के सौ रुपए कम देने को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। फ्रूट का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति को धारदार औजार से सिर पर वार करके उसे जख्मी कर दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। संचालक ने आरोपियों शामिल एक व्यक्ति को पांच सौ रुपए दिए थे। उसने सौ रुपए कम दिए तो विवाद हो गया।

ऐसे शुरु हुआ था विवाद

ऐशबाग (Aishbaf) थाना पुलिस के अनुसार हमले में जख्मी धनराज लोधी (Dhanraj Lodhi) पिता नर्मदा प्रसाद लोधी उम्र 40 साल है। उसने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह ऐशबाग स्थित पुष्पा नगर (Pushpa Nagar) में रहता है। धनराज लोधी चाणक्यपुरी चौराहा पर फ्रूट का ठेला लगाता है। धनराज लोधी ने आरोपी अरमान को पांच सौ रुपए उधार दिए थे। आरोपी ने चार सौ रुपए वापस कर दिए थे।  25 अगस्त की दोपहर एक बजे अरमान से उधारी के चार सौ रुपए भगवान दास साहू के मोबाइल नंबर पर फोनपे किया। धनराज लोधी ने इस बात को लेकर विरोध किया तो वह गाली—गलौज करने लगा। विरोध किया तो आरोपी अरमान और उसके साथ मौजूद दीपक माली (Deepak Mali) ने मारपीट कर सिर पर धारदार हथियार से वार किया। इस मामले की जांच एसआई सतीश यादव (SI Satish Yadav) कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 370/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कैंटीन संचालक ने लगाई फांसी 
Don`t copy text!