Bhopal Fraud News: सीएसआर फंड के रास्ते टैक्स बचाने के फेर में फंसा

Share

Bhopal Fraud News: कोटक महिंद्रा इंश्योरेंस कंपनी में करता है पीड़ित व्यक्ति जॉब, चार्टड एकाउंटेंट कंपनी में आरोपी करता था जॉब, पुलिस ने दर्ज किया जालसाजी का मुकदमा

Bhopal Fraud News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। सरकार के खजाने में टैक्स जमा करने के लिए बड़े—बड़े कारोबारी कई तकनीक अपनाते हैं। उसमें से एक खास तरीका सीएसआर फंड से जुड़ा है। इसी फंड के रास्ते लाभ पहुंचाने का लालच देकर एक फर्जीवाड़ा किया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के एमपी नगर थाना क्षेत्र की है। पीड़ित कोटक महिंद्रा इंश्योरेंस कंपनी में जॉब करता है। इस मामले का आरोपी चार्टड एकाउंटेंट है जिसने पीड़ित को झांसा दिया था। आरोपी ने करीब 65 लाख रुपए का गबन किया है।

ऐसे हुई थी आरोपी से पहचान

एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार इस घटना की शुरुआत जुलाई, 2023 से शुरु हुई थी। थाने में शिकायत इंडस रेसीडेंसी (Indus Residency) थाना निशातपुरा क्षेत्र निवासी राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) पुत्र गुट्टीलाल शर्मा उम्र 40 साल ने दर्ज कराई है। वह कोटक महिंद्रा इंश्योरेंस कंपनी (Mahindra Insurance Company) में जॉब करता है। उसकी पहचान नवीन बायकर (Naveen Bayker) से हुई थी। वह चार्टड एकाउंटेंट है और सांची काम्पलेक्स में स्थित चावला एसोसिएट (Chawla Associate) में जॉब करता था। नवीन बायकर ने झांसा देते हुए बताया था कि वह उदय शिक्षा जन कल्याण समिति (Uday Shiksha Jan Kalyan Samiti) चलाता है। इस समिति में सीएसआर फंड (CSR Fund) के रास्ते वह राजकुमार शर्मा को लाभ पहुंचा सकता है। इस झांसे में आकर उसने 95 लाख रुपए का भुगतान किस्त में कर दिया। आरोपी ने उसको करीब 26 लाख रुपए की रकम वापस भी लौटाई। लेकिन, बाकी रकम देने के नाम पर वह उसे झांसा देकर आजकल बोलता रहा। आरोपी ने पीड़ित को हर महीने पांच फीसदी ब्याज देने का लालच दिया था। पुलिस ने लंबी जांच के बाद आरोपी के खिलाफ  184/24 धारा 420/406 (जालसाजी और गबन करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच एसआई केपी सिंह (SI KP Singh) ने की थी। उन्होंने बताया कि अभी आरोपी अपने ठिकाने से गायब है। उसको नोटिस भेज दिया गया है

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Extortion Case: अड़ीबाज तीन बदमाशों के खिलाफ मारपीट के मुकदमे दर्ज
Don`t copy text!