Bhopal Theft: बेटियों की शादी के लिए जोड़ा था सामान ले गए चोर

Share

भोपाल में तीन स्थानों से सोने—चांदी के जेवर, नकदी समेत हजारों रुपए का माल चोरी

Bhopal Theft
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बेटियों के लिए जोड़ा सामान चोर बटोर ले गए। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र का है। इधर, कोलार और पिपलानी थानों में भी चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है। तीनों ही मामलों मेंं पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

निशातपुरा पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com  को बताया कि देवेंद्र साहू के सूने मकान में चोरी की वारदात (Bhopal Theft) का मामला सामने आया है। देवेंद्र (Devendra) ने बताया कि वह शिव नगर करोद में परिवार के साथ रहता है। वह पहले सब्जी मंड़ी में सब्जी का ठेला लगाता था। वह कुछ महीनों पहले पीपुल्स मॉल के सामने लिट्टी चोखा का ठेला लगाता है। उसके परिवार में गोद भराई की रस्म थी। उसी कारण वह उसके परिवार के साथ 31 दिसंबर को चिकलोद गया था। कार्यक्रम 2 जनवरी का था। उसके बाद वह 3 तारीख को निकलने वाला था। लेकिन, उसकी बस छूटने के कारण वह अगले दिन घर लौटा। उसने देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखी अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। चैक करने पर पता चला सोने—चांदी के जेवर समेत और 7—8 हजार रूपए नगदी घर से गायब है। वह जेवर उसने उसकी तीनों बेटियों की शादी के लिए जोड़कर रखे थे। इस घटना के बाद परिवार के सारे लोग सदमे में है। देवेंद्र ने बताया कि उसको अपने ही एक करीब व्यक्ति पर शक है। वह गांव जाने से लेकर आने तक बकायदा फोन करके उसकी लोकेशन मालूम कर रहा था। निशातपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: अदालत के दखल के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

इधर, पिपलानी पुलिस ने बताया कि प्रायवेट कंपनी में काम करने वाले खुर्शीद अहमद (Khurshid Ahmad) के सूने मकान में चोरों ने धावा बोला। उन्होंने बताया कि वह निजामुद्दीन कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। उसके परिवार में शादी होनी थी। जिसके लिए वह 31 दिसंबर को इलाहाबाद पूरे परिवार के साथ निकले थे। वहां से आने के बाद देखा की उसके घर के चैनल गेट का लॉक टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरों में लगे ताले टूटे पड़े थे। सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरों में रखी अलमारी का गेट टूटा हुआ था। चैक करने पर पता चला 5 हजार, सोने—चांदी के जेवर करीब 25000 हजार रूपए का माल चोरी गया है। उधर, कोलार पुलिस ने बताया कि चूना भट्टी निवासी चुन्नी यादव (Chunni Yadav) की दुकान का ताला तोड़कर चोर सेंटिंग की प्लेट ले गए। उसकी कजली खेड़ा में सेटिंग की दुकान है। वहां करीब 500 सेटिंग के टुकड़े पड़े रहते है। उसकी दुकान में रखी 500 सेटिंग की प्लेट गायब है। उसकी कीमत करीब 43000 हजार रूपए थी। कोलार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Congress MLA Protest: ग्वालियर विधायक ने माफिया के खिलाफ मुहिम पर उठाए सवाल
Don`t copy text!