Bhopal News: चार दिन पहले हुई दुर्घटना में जांच के बाद कार्रवाई, वाहन चालक की गिरफ्तारी होना बाकी

भोपाल। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। ट्रक माल लेकर छत्तीसगढ़ से भोपाल की तरफ आ रहा था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के बैरसिया थाना क्षेत्र की है। यह कार्रवाई करने में पुलिस को चार दिन लग गए। हादसे में बाइक चला रहे एक युवक को सामान्य चोटें भी आई है। लेकिन, पुलिस ने उसकी बजाय दूसरे गवाहों के बयान दर्ज करके मामला दर्ज किया है।
ट्रक के पहिए के चपेट में आया
बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 21 मई की रात लगभग पौने दस बजे हुई थी। प्लेटिना बाइक (Bike) एमपी—04—क्यूएस—4803 की पिछली सीट पर रामलखन दांगी (Ramlakhan Dangi) था। जबकि उसके यहां काम करने वाला इमरत सिंह अहिरवार (Imrat Singh Ahirwar) बाइक चला रहा था। जियो पेट्रोल पंप (Jio Petrol Pump) पार करते ही बैरसिया की तरफ से आ रहे ट्रक (Truck) सीजी—04—एलडी—5532 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। इमरत सिंह अहिरवार दूर फिका गया। जबकि रामलखन दांगी ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। जब यह घटना हुई तब रामलखन दांगी का चचेरा भाई प्रेम सिंह दांगी (Prem Singh Dangi) पिता मोहर सिंह दांगी उम्र 52 साल दूसरी बाइक पर सवार होकर पीछे आ रहा था। वह बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बरखेड़ा बरामद में रहता है। बैरसिया पुलिस मर्ग 41/25 कायम कर मामले की जांच कर रही थी। जिसमें अब बैरसिया थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण 249/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।