Bhopal Murder Case: हिस्ट्रीशीटर की हत्या से पहले उसका बड़ा भाई हुआ था गायब

Share

Bhopal Murder Case: सोशल मीडिया पर एएसआई के खिलाफ दिए बयानों के आधार पर किया लाइन हाजिर

Bhopal Murder Case
अजय कनाडे जिसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई-File Photo

भोपाल। मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुए सनसनीखेज हत्याकांड (Bhopal Murder Case) के मामले में नया मोड़ आ गया है। जिस व्यक्ति की हत्या हुई वह थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी था। उसका भाई हत्याकांड से पहले लापता है। पुलिस का दावा है कि इस संबंध में पड़ताल की जा रही है। इधर, हत्या (Bhopal Brutal Murder Case) के मामले में गिरफ्तार आठ आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने सभी आरोपियों को जेल वारंट बना दिया।

नाराज परिवार को मनाने में जुटा महकमा

भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित बाजपेयी नगर मल्टी में रहने वाले अजय कनाडे उर्फ चोटी (Ajay Kanade@Choti) पिता सोहन लाल कनाडे उम्र 24 साल की 14 अगस्त की रात 10 बजे निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे है। परिजनों का दावा है कि 11 अगस्त को पुलिस ने अनिल गौतेले के कहने पर अजय चोटी (Ajay Kanade@Choti Murder Case) पर झूठा मुकदमा दर्ज किया था। इसी मुकदमे के साथ ड्रग आर्मस रखकर नए केस में फंसाने की धमकी एएसआई लवकुश पांडे दे रहा था। इस संबंध में बकायदा वीडियो भी परिवार ने जारी किया। जिसके बाद अफसरों ने नाराज परिजनों को मनाने के लिए लवकुश पांडे (ASI Lovekush Pande) को लाइन हाजिर कर दिया।

पुलिस तलाशती उससे पहले घर पहुंचा

Bhopal Murder Case
गुमशुदगी की जानकारी देने वाला सुमित कनाडे

इस मामले में नया मोड़ रविवार को सामने आया। जब अजय कनाडे (Ajay Choti Murder) के भाई अमित ने बताया कि उसका बड़ा भाई सुमित कनाडे (Sumit Kanade) चार दिन से लापता है। परिवार का आरोप था कि वह उसी जगह रहता था जहां अजय के आरोपी रहते हैं। हालांकि एएसपी रामसनेही मिश्रा ने बताया कि उसे तलाश लिया जाएगा। इसके बाद अचानक सुमित कनाडे घर पहुंच गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सुमित बारह नंबर ​बस स्टाप के पास मल्टी में रहता था। वह रक्षाबंधन वाले दिन बहन के घर आया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बेटी को मारने की धमकी देकर सुखी सेवनिया में बलात्कार

सभी आरोपियों को जेल भेजा

Bhopal Murder Case
हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी

शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने हत्या के मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में अजय सिंह कटारे उर्फ भूरा (Ajay Singh Katare@Bhura) पिता जोगिंदर सिंह कटारे, रॉकी कुर्रे (Rockey Kurre) पिता काशी प्रसाद कुर्रे उम्र 26 साल, सागर मीना (Sagar Meena) पिता राजेश मीना उम्र 19 साल, रवि सिरमोलिया (Ravi Sirmoliya) पिता दिलीप प्रसाद उम्र 21 साल, अरुण उर्फ हरी सिंह उर्फ छोटी खुजाल (Arun@hari Singh@Chhoti Khujal) पिता सूरज सिंह उम्र 19 साल, रुपेश बिछेले उर्फ फूफू (Rupesh Bichhele@Fufu) पिता सियाराम बिछेले उम्र 18 साल निवासी न्यू मल्टी बाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स, अमर ​उर्फ चिन्ना जैदवार (Amar@Chinna Jaidwar) पिता बृजेन्द्र जैदवार उम्र 23 साल निवासी सुदर्शन मंदिर अखाड़ा बाजपेयी नगर, अनिल गौतेले (Anil Gautele) पिता कंदीलाल गौतेले निवासी बाजपेयी नगर को अदालत में पेश किया गया। यहां से अदालत ने सारे आरोपियों को जेल भेज दिया।

पुलिस पर हुआ था हमला

हत्याकांड के बाद शाहजहांनाबाद और कोहेफिजा इलाके में बवाल हुआ था। इस बवाल में पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए थे। पुलिस ने इस मामले में 65—70 लोगों के खिलाफ बलवा, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है। कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। वहीं बाकी अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

यह था पूरा मामला: थाने के वाहन और पुलिस के आगे लेटकर परिवार ने ऐसे जताया था विरोध, मनाने में घंटों लगे थे

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: निशाने पर थी हॉस्टल संचालिका, फंस गया मेस वाला

 

Don`t copy text!