Bhopal GRP News: ओवर नाइट एक्सप्रेस में चोरी 

Share

Bhopal GRP News: सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत हजारों रुपए का माल बटोर ले गए चोर

Bhopal GRP News
भोपाल जीआरपी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। ओवर नाइट एक्सप्रेस में चोरी की वारदात हुई है। इस संबंध में इंदौर जीआरपी (Bhopal GRP News) ने केस डायरी भोपाल जीआरपी को भेजी है। पुलिस ने अभी चोरी गई संपत्ति की कीमत नहीं बताई है। चोर महिला का हेंड बैग ले गए हैं। जिसमें सोने—चांदी के जेवरात के अलावा नकदी थी।

इस तरह से दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार थाने में शिकायत रुपा वर्मा (Roopa Verma) पत्नी राकेश वर्मा उम्र 39 साल ने दर्ज कराई है। वह सतना (Satna) जिले के जेल रोड स्थित नई बस्ती में रहती है। रुपा वर्मा ने बताया कि वारदात 03 फरवरी को ट्रेन 22192 में हुई थी। ट्रेन (Train) में परिवार सवार था। सभी एस—3 कोच में थे। रुपा वर्मा जबलपुर से इंदौर जा रही थी। उसने सिरहाने के नीचे अपना हैंड बेग रखा था। जिसमें मोबाइल, सोने की बाली, चांदी की चूड़ी, मंगलसूत्र, नकदी के अलावा अन्य सामान रखा था। चोरी की जानकारी उसे संत हिरदाराम स्टेशन (Saint Hirdaram Station) में जब ट्रेन पहुंची तब पता चली थी। इसलिए केस डायरी भोपाल जीआरपी को भेजी गई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छात्रा समेत दो व्यक्तियों ने लगाई फांसी
Don`t copy text!