Bhopal GRP News: यशवंतपुर एक्सप्रेस में चोरी की बड़ी वारदात 

Share

Bhopal GRP News: दो तौला वजनी सोने की चेन, चांदी का सिक्का और नकदी को पुलिस ने हजारों में गिनकर दर्ज किया मुकदमा

Bhopal News
भोपाल जीआरपी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। भारतीय रेल में यदि आप सफर कर रहे हैं और मध्यप्रदेश से गुजर रहे हैं तो सावधान ​रहिए। दरअसल, रनिंग ट्रैन में स्टाफ की कमी के चलते चोर उसका फायदा उठा रहे हैं। ताजा घटना भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 51 हजार रुपए बताई है। जबकि चोरी गया माल लाखों में हैं। यह प्रकरण इटारसी से दर्ज करने के लिए भोपाल जीआरपी के पास पहुंचा था।

थाने में नहीं उठाया फोन, मुंशी बोले अभी घर पर हूं

इस मामले की शिकायत इंदौर (Indore) निवासी निर्मला गोयल (Nirmala Goyal) ने दर्ज कराई है। यह वारदात 19 मई को हुई थी। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने इटारसी जीआरपी (Itarsi GRP) में जाकर दर्ज कराई। मामला भोपाल जंक्शन का होने के चलते केस डायरी को यहां भेज दिया गया। पीड़ित यशवंतपुर एक्सप्रेस (Yashwantpur Express) के एस—3 कोच में सफर कर रही थी। पीड़ित महिला की बर्थ मेन गेट के पास थी। वे इंदौर से नागपुर जाने के लिए ट्रैन में सवार हुई थी। उनका लेडिज पर्स बदमाश ले गए। जिसमें दस हजार रुपए केे अलावा, दो तौला वजनी सोने की चेन, चांदी का सिक्का, बिछिया, बैंक आफ बडौदा का एटीएम, आधार कार्ड समेत अन्य सामान रखा था। पुलिस ने 584/24 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: एमपी बोर्ड और सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप 
Don`t copy text!