Bhopal News: सेज ग्रुप की महिला कर्मचारी पहुंची थाने 

Share

Bhopal News: दो फूलों के बीच एक माली फंस गया, दूसरी युवती जिद पर अड़ी शादी कर नहीं तो दूर हट, इसी विवाद पर हुई हाथापाई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सेज ग्रुप में काम करने वाली एक युवती के साथ जमकर मारपीट हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने एक युवक—युवती के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। विवाद पीड़िता के एक युवक से बातचीत करने को लेकर शुरु हुआ था। जिस पर दूसरी युवती की तरफ से आपत्ति जताई गई थी।

यह है घटनाक्रम जो थाने पहुंचा

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 02 जनवरी की दोपहर लगभग बारह बजे हुई थी। पीड़िता की उम्र 28 साल है। वह सेज ग्रुप (Sage Group) में जॉब करती है और एमपी नगर जोन—2 में हॉस्टल में रहती है। पीड़िता सागर (Sagar) जिले के बीना (Beena) तहसील की रहने वाली है। उसकी पहचान अनुराग विश्वकर्मा (Anurag Vishwakarma) से है। वह उससे मुलाकात करने सुभाष नगर (Subhash Nagar) आती—जाती है। उसकी महिला मित्र दीप्ति चौरसिया (Dipti Chaurasiya) है। उसको अनुराग विश्वकर्मा से बातचीत करना अच्छा नहीं लगता है। इस बात को लेकर उसने गाली—गलौज करके उससे मारपीट कर दी। उसका कहना था कि यदि उससे बातचीत करना है तो वह उससे शादी कर ले। आरोपी अनुराग विश्वकर्मा और दीप्ति चौरसिया के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: भाजपा को रोकने समाजवादी पार्टी ने सामने किए अपने चार चेहरे
Don`t copy text!