Bhopal News: एसी रिपेयरिंग करने वाला तकनीशियन को मारपीट में आई कई जगहों पर चोट
भोपाल। एसी रिपेयर करने वाले एक तकनीशियन को बुरी तरह से पीट दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग इलाके की है। जिसमें पुलिस ने सामान्य मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
शरीर में इन जगहों पर आई है चोट
ऐशबाग थाना (Aishbag) पुलिस के अनुसार मारपीट की यह घटना 3—4 अगस्त की रात लगभग पौने एक बजे हुई थी। पीड़ित सलामत खान (Salamat Khan) पिता स्वर्गीय गुलाम अहमद उम्र 30 साल है। वह बिहारी मोहल्ला ऐशबाग में रहता है। सलामत खान एयरकंडीशनर रिपेयरिंग का काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को पैसा उधार दिया था। जिसे कुछ दिन में लौटाने की बात उसने बोली थी। वह हैदर चाय की दुकान के पास मिला। उधारी की रकम को लेकर उसने टोका तो वह गाली—गलौज करते हुए धमकाने लगा। विरोध किया तो वह मारपीट पर उतर आया। पुलिस ने 311/23 धारा 294/323/506 (गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने का प्रकरण) दर्ज किया है। पीड़ित को मारपीट की वजह से बायीं आंख के पास, नाक के नजदीक और होठ के पास चोट आई है। मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने दोनों को एक—दूसरे से अलग कराया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।