Bhopal Job Fraud: मेट्रोमोनियल में प्रोफाइल बनाने के नाम फर्जीवाड़ा

Share

Bhopal Job Fraud: जयपुर से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जॉब दिलाने के नाम पर लगाया कई लोगों को चपत

Bhopal Job Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मेट्रोमोनियल साइट शादी डॉट कॉम में वर—वधु की प्रोफाइल बनाने की जॉब (Bhopal Job Fraud) दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाना पुलिस ने की है। इस संबंध में ढ़ाई महीने पहले पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

जमा कराई थी सिक्योरिटी मनी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संत आशाराम नगर बागमुगालिया निवासी ऋषभ गुर्जर पिता जयकिशन गुर्जर उम्र 23 साल ने इस फर्जीवाड़े की 02 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों ने उसको वर—वधु की प्रोफाइल बनाने के बदले में 8800 रुपए जमा कराए थे। इसके बावजूद ऋषभ गुर्जर (Rishabh Gurjar) को सैलरी नहीं दी गई तो वह सायबर क्राइम पहुंचा था। जांच के बाद पुलिस ने विक्रांत सिंह शेखावत पिता भंवर सिंह शेखावत उम्र 25 साल और मनीष कुशवाहा पिता गजानन कुशवाहा उम्र 25 साल को हिरासत में लिया गया। आरोपी विक्रांत सिंह शेखावत (Vikrant Singh Shekhawat) जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र स्थित बालाजी विस्तार इलाके में रहता है। इसी तरह मनीष कुशवाहा (Manish Kushwaha) करधनी थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:   Madhya Pradesh : 18 साल की युवती से 7 दरिंदों ने किया बलात्कार, भाई को कुएं में फेंका

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Job Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!