Bhopal News: चाचा—भतीजे के बीच खूनी संग्राम

Share

Bhopal News: चाचा और उसके बेटे ने सिर पर हंसिया का पिछला हिस्सा मारकर किया लहुलूहान, संपत्ति बंटवारे को लेकर हुई थी कहासुनी

Bhopal News
जहांगीराबाद थाना, जिला भोपाल—फाईल फोटो

भोपाल। संपत्ति बंटवारे को लेकर एक ही कुनबे के दो गुटों के बीच खूनी संग्राम हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक—दूसरे के खिलाफ मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया है। इसमें एक पक्ष की तरफ से आरोपी पिता—पुत्र है। जिन्होंने हंसिया उठाकर उसका पिछला हिस्सा दूसरे गुट के पीड़ित को मार दिया था।

पुश्तैनी जमीन पर बना हुआ है मकान

जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार यह विवाद 16 अगस्त की रात लगभग साढ़े दस बजे जोगीपुरा (Jogipura) इलाके में हुआ था। पहले पक्ष की तरफ से कामेश लोधी (Kamlesh Lodhi) पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश लोधी उम्र 24 साल है। वह अनंतश्री अस्पताल (Anantshri Hospital) में स्थित पिल्स आनडोर मेडिकल स्टोर (Pills Ondoor Medical Store) में काम करता है। उसके चाचा राजकुमार लोधी (Rajkumar Lodhi) है जो ड्रायवरी का काम करते हैं। उसका कहना था कि उसके पिता के देहांत को एक साल बीत गया है। इसके बावजूद संपत्ति का बंटवारा नहीं किया गया है। इसी बात पर वह विरोध कर रहा था। जिससे नाराज होकर राजकुमार लोधी और उसके बेटे विशांत लोधी (Vishant Lodhi) ने मारपीट कर दी। चाचा ने हंसियां का पिछला हिस्सा सिर पर मारा था। जिस कारण उसके सिर से खून निकल आया। दूसरे पक्ष की तरफ से राजकुमार लोधी पिता स्वर्गीय अमृतलाल लोधी उम्र 43 साल ने प्रकरण दर्ज कराया। दोनों परिवार एक ही जगह में रहता है। यह परिवार की पुश्तैनी जमीन है।

इसलिए लग रहा है समय

राजकुमार लोधी ने पुलिस को बताया कि जमीन दोनों भाईयों के नाम पर नहीं है। वह कागजात में आज भी पिता के नाम पर है। जिसको ट्रांसफर करने में वक्त लग रहा है। यह बात कई बार भतीजे को बताई थी। लेकिन, वह बंटवारे को लेकर घर में कलह करता था। कामेश लोधी के अलावा अभिषेक लोधी उर्फ बॉबी (Abhishek Lodhi@Bobby) हिस्सा मांगते हुए बवाल करते थे। दोनों भतीजों पर राजकुमार लोधी ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कामेश लोधी के हाथ में पहने हुए कड़े के कारण सिर में चोट लगी है। यह चोट उनके बेटे विशांत लोधी को लगी है। पुलिस ने इस मामले में 413—414/23 में (मारपीट का काउंटर केस) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत
Don`t copy text!