Bhopal Murder News: रेलवे स्टेशन में दौड़ा—दौड़ाकर चाकू मारकर हत्या 

Share

Bhopal Murder News: वारदात में शामिल हमलावरों की तीन दिन बाद भी नहीं हो सकी पहचान, सामान्य मारपीट की धाराओं में दर्ज किया गया था यह संगीन मामला, थाना प्रभारी का तर्क जांघ में चाकू लगा था इसलिए यह धारा लगाई

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कानून—व्यवस्था की धज्जियां राजधानी भोपाल में किस तरह से उड़ रही है यह घटना उसको उजागर करती है। वह भी तब जब पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। चाकू मारकर जानलेवा हमला करने की घटना 14—15 अगस्त की रात को हुई थी। वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की थी। यहां होटल में हुए विवाद के बाद चार हमलावरों ने पीछा करके एक युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। हालांकि उसने करीब 11 घंटे तक जीवन और मौत के बीच सरकारी अस्पताल में संघर्ष भी किया।

इन मामूली धाराओं में दर्ज किया गया था प्रकरण

स्टेशन बजरिया (Station Bajariya) थाना पुलिस के अनुसार करोंद इलाके में गणेश उत्सव समिति के सदस्य प्रतिमा देखने के लिए निकले थे। लौटते वक्त स्टेशन रोड पर स्थित रोज होटल (Rose Hotel) में खाना खाने के लिए सभी रूक गए। समिति के सदस्यों में गौरव शाक्या, ध्रुव अहिरवार, आदर्श राठौर और उद्देश्य शर्मा साथ थे। गौरव शाक्या (Gaurav Shakya) आरटीओ एजेंट का भी काम करता है। जिस होटल में वे बैठे थे वहां दूसरी टेबल में चार लड़के थे। दोस्तों ने होटल के वैटर से बोला कि वह उनके लिए खाना परोस दे। तभी दूसरी टेबल में बैठे आरोपी हमलावर लड़के गाली—गलौज करते हुए कहने लगे कि दिख नहीं रहा है कि वैटर अभी उन्हें खाना दे रहा है। इसी बात पर गौरव शाक्या ने आपत्ति करते हुए गाली देने का विरोध किया। जिस पर आरोपियों के साथ तुरंत ही वहां झड़प हो गई। जिसमें एक हमलावर ने ध्रुव अहिरवार (Dhruv Ahirwar) को पानी पीने का जग सिर पर मार दिया। इसके बाद एक आरोपी ने अपने पास रखा चाकू निकाल लिया। जिसको देखकर गौरव शाक्या वहां से भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की तरफ भागा। यहां आरोपियों ने घेरकर उसको चाकू जांघ पर मार दिया। स्टेशन बजरिया थाना पुलिस ने इस मामले में 193/23 धारा 294/323/324/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धारदार हथियार से हमला, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का मामला) दर्ज किया गया।

अब थाना प्रभारी यह बोलकर दे रहे एक्सक्यूज

जख्मी गौरव शाक्या को उसके दोस्त हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी 15 अगस्त की सुबह लगभग पौने बारह बजे मौत हो गई। जिस पर स्टेशन बजरिया (Bhopal Murder News) पुलिस मर्ग 20/23 दर्ज कर लिया। स्टेशन बजरिया थाना प्रभारी केडी सिंह कुशवाह (TI KD Singh Kushwah) ने बताया कि वारदात में गौरव शाक्या पिता दीपक शाक्या उम्र 23 साल को जांघ में चोट लगी थी। चाकू का एक वार हाथ में भी लगा था। इसलिए पुलिस ने उन्हीं धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अब हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। आरोपियों की पहचान तीन दिन बाद भी पुलिस नहीं कर सकी है। जबकि होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज से लेकर स्टेशन में भागने तक कई जगहों पर कैमरे में आरोपी कैद हुए हैं। इसके बावजूद पुलिस तीन दिन बाद भी आरोपियों के नाम को बता नहीं पा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइ

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिश्तों को मामा ने शर्मसार किया 
Don`t copy text!