Bhopal News: एएसपी के ड्रायवर की हुई मौत

Share

Bhopal News: आठ दिन पहले कार ने मारी थी टक्कर, पत्नी ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

Bhopal News
सड़क हादसे में मृत हवलदार जितेंद्र पाटील जो काफी संवेदनशील और शालीन वाहन चालकों में से एक थे

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) श्यामला हिल्स इलाके से मिल रही है। यहां एक हवलदार की मौत के मामले में मर्ग कायम किया गया है। इससे पहले उसकी पत्नी ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कराया था। यह दुर्घटना आठ दिन पहले हुई थी। जिसमें मोपेड चला रहे हवलदार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। सिपाही राजधानी में तैनात एएसपी के वाहन में चालक था।

पत्नी भी हुई थी जख्मी

श्यामला हिल्स थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना में जख्मी हवलदार जितेंद्र पाटील पिता युवराज पा​टील उम्र 39 साल की मौत हो गई है। दुर्घटना की रिपोर्ट उसकी पत्नी मनीषा पाटील (Manisha Patil) ने दर्ज कराई थी। यह घटना 28 जून की सुबह 11 बजे हुई थी। हादसा पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास हुआ था। इस हादसे में जितेंद्र पाटील (Jitendra Patil) गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। उसका नर्मदा अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां इलाज के दौरान 06 जुलाई की शाम लगभग चार बजे मौत की जानकारी श्यामला हिल्स थाना पुलिस को दी गई है। जितेन्द्र पाटील एएसपी राजेश सिंह भदौरिया (ASP Rajesh Singh Bhadouriya) के सरकारी वाहन के ड्रायवर थे। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार जब्त कर ली है। जिसको डॉक्टर समीर (Dr Samir) चला रहे थे। निधन का समाचार मिलने पर एएसपी ने शोक​ जताते हुए परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कह रही है महिला सड़क दुर्घटना में जख्मी हुई थी, परिवार का दावा है कि उसकी पुलिस ने ही हत्या की है

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नशा मुक्ति केंद्र से लापता हुए पांच लोग

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!