Bhopal News: पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, शराब के नशे में आकर पारिवारिक कलह भी की थी

भोपाल। फांसी लगाकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है। इससे पहले वह शराब के नशे में पत्नी से झगड़ रहा था। इसके बाद उसने पत्नी और बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र का है। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो कमरे में जाकर देखा गया था। पुलिस को शक है कि कोई वजह है जिस कारण वह परेशान था। उसका पता लगाने के लिए पुलिस की तरफ से छानबीन की जा रही है।
पत्नी से विवाद के बाद उठाया यह कदम
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार घटना 30 जून की दोपहर साढ़े तीन बजे हुई थी। जिसकी सूचना कजलीखेड़ा ग्राम के काला पानी गांव में रहने वाले प्रीतम प्रजापति (Preetam Prajapati) ने दी थी। उसने बताया कि बड़े भाई राहुल प्रजापति (Rahul Prajapati) पिता गप्पू लाल प्रजापति उम्र 30 साल ने फांसी लगाई है। परिवार मूलत: गुना (Guna) जिले का रहने वाला था। लगभग डेढ़ दशक से यहां कालापानी में रहते हुए मजदूरी कर रहा था। कोलार रोड पुलिस मर्ग 61/25 कायम कर मामले की जांच करने पहुंची। प्रकरण की जांच एसआई सुनील इवनाती (SI Sunil Ivnati) कर रहे हैं। जिनको घटना स्थल पर किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्हें प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक आत्महत्या से पूर्व भारी नशे की हालत में घर आया था। पत्नी से विवाद के बाद वह कमरे में चला गया था। पुलिस ने फिलहाल शव पीएम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।