Bhopal News: लॉक डाउन में घर जाकर शराब की सप्लाई

Share

Bhopal News: थाने में दर्ज हुई मारपीट से उजागर हुई शराब तस्करी की सच्चाई

Bhopal News
Courtesy

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) ईटखेड़ी इलाके से सामने आ रही है। शहर में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके बावजूद धड़ल्ले से शराब की घर—घर में जाकर सप्लाई की जा रही है। यह हम नहीं कह रहे। बल्कि पुलिस की एफआईआर से यह बात उजागर हो रही है। मारपीट करने वाले आरोपी शराब का पैसा नहीं देने पर पीड़ित के घर पहुंचे थे।

कच्ची शराब बिक रही

ईटखेड़ी थाना पुलिस के अनुसार खामखेड़ा पठार में मारपीट का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना, एक से अधिक आरोपी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत मुकेश सिसोदिया (Mukesh Sisodiya) पिता लालू सिसोदिया उम्र 23 साल ने दर्ज कराई है। आरोपी विरम बंजारा और अवतार बंजारा (Avtar Banjara) है। दोनों पक्ष मजदूरी करते हैं। जांच में पता चला है कि मुकेश सिसिादिया खाना खा रहा था। तभी आरोपी आकर उससे बहस करने लगे। आरोपियों ने पिछले दिनों उसको शराब सप्लाई की थी। जिसके वह पैसे मांग रहा था। इसी बात पर कहासुनी फिर विवाद के बाद मारपीट हो गई।

यह भी पढ़ेः एमपी के सरकारी आयोजन में टीचर ने ऑक्सीजन को लेकर ऐसा दिया सुझाव, अफसरों को लगा नेशनल न्यूज न बने इसलिए आगे बोलने से रोका

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   अवॉर्ड वापसी पर कृषि मंत्री कमल पटेल का विवादित बयान, सुनिए क्या कहा
Don`t copy text!