हिंदू-पाकिस्तान बयान पर बढ़ी शशि थरूर की मुश्किलें, अरेस्ट वारंट जारी

Share

लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा पर हमला बोलते हुए थरूर ने दिया था यह बयान

शशि थरूर, फाइल फोटो

कोलकाता। अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद  शशि थरूर (Shashi Tharoor) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए एक बयान की वजह से उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो गया हैं। कोलकाता मैजिस्ट्रेट मेट्रोपॉलिटन कोर्ट (Kolkata Magistrate Metropolitan Court) ने थरूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया हैं। थरूर के खिलाफ एक वकील सुमीत चौधरी ने याचिका दायर की थी।

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए थरूर ने हिंदू-पाकिस्तान वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी चुनाव जीतती है तो वह हिंदू-पाकिस्तान जैसे हालात पैदा करेगी। थरूर ने कहा था, ‘अगर वे (बीजेपी) दोबारा लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो हमारा लोकतांत्रिक संविधान खत्म हो जाएगा क्योंकि उनके पास भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाने और एक नया संविधान लिखने वाले सारे तत्व हैं।’

थरूर ने आगे कहा था, ‘उनका लिखा नया संविधान हिंदू राष्ट्र के सिद्धांतों पर आधारित होगा जो अल्पसंख्यकों के समानता के अधिकार को खत्म कर देगा और देश को हिंदू पाकिस्तान बना देगा। महात्मा गांधी, नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद और स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों ने ऐसे मुल्क के लिए लड़ाई नहीं लड़ी थी।’

थरूर के इस बयान पर उस वक्त भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने तीखी टिप्पणी की थी। तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मांग की थी कि वे शशि थरूर से माफी मंगवाएं।

यह भी पढ़ें:   ऑपरेशन ‘क्लीन स्वीप’ से बौखलाए नक्सली, पुलिस वाहन पर हमला, 16 जवान शहीद

कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। एक बार उन्होंने पीएम मोदी को शिवलिंग पर बैठा बिच्छू बता दिया था। थरूर के इस बयान पर भी उन्हें बहुत विरोध झेलना पड़ा था। थरूर की तीसरी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में भी वे अदालती लड़ाई लड़ रहे हैं। दूसरी तरफ अब कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश सुना दिया है।

Don`t copy text!