Shocked News: 10 साल के ब्यॉयफ्रेंड से गर्भवती हुई 13 साल की लड़की

Share

टीवी चैनल में इंटरव्यू में बच्चों ने किया खुलासा, खेलने की उम्र में जिम्मेदारी लेने को दोनों बच्चे हुए तैयार, दुनियाभर के अभिभावकों ने खूब देखा इंटरव्यू

Shocked News
सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली। मेडिकल विज्ञान (Medical Science) के लिए एक हैरान कर देने वाला मामला (Shocked News) सामने आया है। यह मामला कौमार्य को लेकर अचरच भरा है। अजब लव स्टोरी की गजब कहानी की यह घटना मास्को (Moscow) के साइबेरिया (Siberia) से सामने आई है। यहां तेरह साल की लड़की अपनी उम्र से तीन साल छोटे दस वर्षीय ब्यॉयफ्रेंड़ के बच्चे की मां बनने (World’s youngest father) वाली हैं। इस पूरे मामले की जानकारी दोनों बच्चों के माता—पिता को भी है। उनकी सहमति के बाद होने वाले बच्चे की मां (13) और पिता (10) ने रुस के एक निजी टीवी चैनल पर पूरी कहानी सुनाई है।

परिवार से मिला पूरा सपोर्ट
चैनल पर कार्यक्रम के दौरान दोनों ने पूरी लव स्टोरी को सुनाया। वह एक दूसरे से एक साल पहले मिले थे। मुलाकात किसी दोस्त के माध्यम से हुई। जिसके बाद दोनों में गहरी दोस्ती हुई। फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील होती चली गई। दोनों एक—दूसरे को डेट करने लगे। जिसके बाद दोनों ने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए। लड़की ने कहा कि उन्हें परिवार ने पूरा सपोर्ट किया स्पेशली मां से बहुत ज्यादा उसको सहयोग मिला। अब दोनों के परिवार वालों को ऩए परिवार के सदस्य का इंतजार है।

लड़की की मां ने कहा
चैनल पर लड़की की मां ने बताया के डॉक्टरो ने दावा किया कि मेडिकल साइंस में कोई भी दंपति इतनी कम उम्र में माता–पिता नहीं बन सकते। जब लड़की की मां को अपनी बेटी में प्रेग्नेंसी के लक्षण दिखाई दिए तो वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचीं। डॉक्टरों को कुछ बीमारी समझ नहीं आई जिसके बाद लड़की की मां ने प्रेग्नेंसी किट की सहायता ली, जिसमें पता चला कि वह प्रेग्नेंट है। इसके बाद बेटी ने अपनी दोस्ती और दस साल के लड़के के साथ संबंधों का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें:   Karnal: पुलिस पर फायरिंग कर विचाराधीन कैदी को छुड़ा ले गए बदमाश

डॉक्टर भी हैरान
स्थाऩीय डॉक्टर स्कोरोबोगैटोव ने जांच के बाद खुलासा किया कि दोनों बच्चों में मां-बाप बनने की पूरी क्षमता है। लेकिन, कुछ डॉक्टरों का कहना है कि यह कैसे पॉसिबल है, जबकि मेड़िकल साइंस ऐसे कोई दावे नहीं करता। इस घटना के बाद बच्चों के घर वालों ने चिंता व्यक्त करते हुए पहले कभी ऐसा हुआ है या नहीं का प्रश्न का जिक्र किया। जिसके बाद 2009 में हुए ब्रिटेन की घटना की चर्चा भी सामने आई। इसमें 12 साल के लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड़ के बच्चे का पिता बनने का दावा किया था। हालांकि डीएनए टेस्ट में वह फैल हो गया था ।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!