Bhopal Murder: बच्चे की मौत ने खोला मध्यप्रदेश के सरकारी हॉस्टल का राज

Share

सरकार के मंत्री भी व्यवस्थाओं को लेकर भड़के, कहा मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत

Bhopal Murder
बालक सूरज खरते जिसकी हत्या हुई

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) में सरकारी बजट का अभाव बहुत ज्यादा है। इस बात के संकेत शहडोल (Shahdol) और सतना (Satna) में हुई बच्चों की मौत (MP Child Death) के मामले के बाद सामने आ चुका है। यह मामला स्वास्थय विभाग का था। अब ताजा मामला आदिम जाति कल्याण विभाग (Tribal Welfare Department) से सामने आया है। यह विभाग सरकारी हॉस्टल चलाता है। इसी विभाग के एक हॉस्टल में 7 साल के बच्चे की हत्या (Bhopal Murder) कर दी गई थी। यह पता चलने के बाद मंत्री ओमकार सिंह मरकाम (Minister Omkar Singh Markam) हॉस्टल में पहुंचे और वहां का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने वहां आपा खो दिया था।

जानकारी के अनुसार भोपाल (Bhopal News) के पिपलानी थाना क्षेत्र के पटेल नगर में आदिम जाति कल्याण विभाग का सरकारी हॉस्टल है। इस हॉस्टल में कमजोर वर्ग के बच्चे शिक्षा लेते हैं। इस हॉस्टल में 7 साल का बालक सूरज खरते (Suraj Kharte Murder Case) पढ़ता था। सूरज की 15 जनवरी की शाम को संदिग्ध मौत हुई थी। सूरज के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट 16 जनवरी की शाम को पिपलानी थाना पुलिस को मिली थी। रिपोर्ट में पता चला कि सूरज की गला दबाकर हत्या की गई है। इसके बाद भोपाल (Bhopal Crime) पुलिस सक्रिय हुई और उसने हॉस्टल का निरीक्षण किया। जांच के बाद पुलिस ने हॉस्टल के चौकीदार जगदीश कलावत (Jagdish Kalavat) को गिरफ्तार किया।

Bhopal Murder
गिरफ्तार आरोपी जगदीश

जगदीश मूलत: गुना (Guna) का रहने वाला था। जगदीश ने पूछताछ में बताया कि सूरज बाथरुम के बाहर लघुशंका कर रहा था। यह देखने पर उसने सिर पर उसे लोहे की रॉड मार दी। जिसके बाद वह अचेत हो गया। उसे लगा कि यदि वह कुछ बोलेगा तो उसकी नौकरी चली जाएगी। इसलिए उसने सूरज का गला घोंटकर उसे मार दिया। पुलिस ने बताया कि सूरज का एक ओर भाई है जो उसी हॉस्टल में पढ़ता है।

यह भी पढ़ें:   Fake Caste Certificate: एएसआई के बेटे ने दर्ज कराया मामला

इस घटना के बाद आदिम जा​ति कल्याण विभाग के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम (Minister Omkar Singh Markam) सरकारी हॉस्टल में पहुुंचे। वहां की व्यवस्थाओं को देखकर वे नाराज हो गए। हॉस्टल में सब्जियां बिखरी पड़ी थी। खिड़कियां टूटी हुई थी। कई जगह गंदगी थी। मरकाम ने अव्यवस्थाओं को देखा लेकिन यह पता लगाने की कोशिश नहीं की हॉस्टल को बजट कब से आवंटित नहीं हुआ। मंत्री ने जिम्मेदार अफसर जिन्हें निरीक्षण करना था उनके संबंध में भी कोई खुलासा नहीं किया। हालांकि मंत्री यह जरूर आश्वासन दे गए कि जल्द हॉस्टल को जेल पहाड़ी में शिफ्ट किया जाएगा।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!