अब भारत में डाउनलोड नहीं होगा टिकटॉक एप, गूगल ने हटाया अपने प्ले स्टोर से

Share

नई दिल्ली। अगर आप अभी तक सोशल मीडिया के लोकप्रिय शॉट वीडियो एप टिकटॉक को इस्तेमाल नहीं करते थे और डाउनलोड करने का सोच रहे थे, तो अब ऐसा नहीं कर पाएंगे। यह एप चीन की कंपनी बाइटडांस टेक्नॉलाजी का है। गूगल के प्ले स्टोर और एप स्टोर से बुधवार को इसकी डाउनलोड लिंक हटा ली गई है। हालांकि जिन लोगों के मोबाइल में पहले से एप इंस्टाल है, वे अभी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। आशंका है कि आने वाले दिनों में इस एप पर पूर्ण प्रतिबंध लग सकता है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मद्रास हाई कोर्ट के टिकटॉक एप पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।

गौरतल​ब है कि मद्रास हाईकोर्ट ने 3 अप्रैल को केंद्र से टिकटॉक पर बैन लगाने को कहा था। कोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक एप पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देता है और बच्चों को यौन हिंसक बना रहा है। टिकटॉक पर अश्लील सामग्री प्रसारित करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें: क्या टिक टॉक एप पर प्रतिबंध लगाएगा सुप्रीम कोर्ट?

केंद्र और सुप्रीम कोर्ट के अन्य किसी आदेश के पहले ही गूगल और एपल ने टिकटॉक को अपने फोरम पर ब्लॉक कर दिया है। अब नए यूजर्स गूगल प्लेस्टोर से इसे डाउनलोड नहीं कर सकते। एपल के एप स्टोर से भी इसे हमेशा के लिए हटा दिया है। देश में टिकटॉक एप के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही हैं।

क्या था मामला
मद्रास हाईकोर्ट ने 3 अप्रैल को केंद्र से टिकटॉक पर बैन लगाने को कहा था। साथ ही कोर्ट ने कहा था कि टिकटॉक एप पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देता है और बच्चों को यौन हिंसक बना रहा है। बता दें कि टिकटॉप पर अश्लील सामग्री परोसने का आरोप है। भारत में टिकटॉक एप एपल के प्लेटफार्मों पर मंगलवार देर रात तक उपलब्ध था, लेकिन गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं था। गूगल ने एक बयान में कहा है कि वह इस एप पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता है लेकिन स्थानीय कानूनों का पालन हमारी प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें:   पढ़ाई छोड़ काम वाली से बलात्कार
Don`t copy text!