बीकॉम छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत

Share

शार्ट पीएम रिपोर्ट में भी नहीं हुआ मौत के कारणों का खुलासा, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

भोपाल। कटारा हिल्स इलाके में रहने वाली बीकॉम फाइनल की एक छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ रहती थी। शार्ट पीएम रिपोर्ट में कारणों की पुष्टि न होने से उसकी मौत की गुत्थी उलझ गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल चेतन गुप्ता के मुताबिक ग्राम बगरौदा चिकलोद रोड निवासी अपूर्वा विश्वकर्मा पुत्री बृजमोहन(20) एक निजी कॉलेज में बीकॉम फाइनल इयर की छात्रा थी। वह अपने माता-पिता और छोटे भाई बहनों के साथ रहती थी। पिता खेती-किसानी करते हैं। रविवार रात को उसने परिजनों के साथ खाना खाया और सोने चली गई।

मुंह से निकल रहा था झाग
सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब अपूर्वा के पिता बृजमोहन रोजाना की तरह अपने बच्चों को पढ़ने के लिए कमरे में पहुंचे थे। उन्होंने अपूर्वा को भी उठाया तो वह उठी नहीं। वह बिस्तर पर बेहोशी की हालत में पड़ी थी। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। यह देख परिजन उसे तुरंत बागसेवनिया में स्थित एक निजी क्लीनिक पर ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे चेक कर अरेरा कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया। जहां पर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

शार्ट पीएम रिपोर्ट में नहीं हुआ मौत के कारणों का खुलासा
मृतका पीएम के होने के बाद मिली शार्ट रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इस कारण पुलिस ने उसका बिसरा सुरक्षित कर लिया है। फुल पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद बिसरा जांच के लिए सागर लैब भेजा जाएगा। जिससे मौत होने के सही कारण सामने आ सकेंगे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शुरुआती जांच में अपूर्वा की मिर्गी से मौत होेने की आशंका जताई है। उसके परिजनोें के बयान होने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।

यह भी पढ़ें:    आपबीती सुनाते-सुनाते भावुक हुई साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, देखें वीडियो
Don`t copy text!