ट्रेन से कोई अपराधी उतरने न पाएं: डीजीपी

Share

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में दिए निर्देश

भोपाल। ट्रेन से उतरकर कोई अपराधी किसी शहर में दाखिल न होने पाए। स्टेशनों के आस-पास डेरों में पनाह न लें। इस बात की बारीकी से मॉनिटरिंग की जाए। यह निर्देश पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने दिए। वे सोमवार को मुख्यालय के सभागार में 28 जीआरपी थानों के अफसरों और उनके सुपरविजन अफसरों से रूबरू हो रहे थे।

जानकारी के अनुसार बैठक में एडीजी रेल अरूणा मोहन राव, आईजी डीपी गुप्ता, भोपाल, जबलपुर, इंदौर जीआरपी के एसपी के अलावा डीएसपी मौजूद थे। डीजीपी ने कहा कि अपराधी रेल मार्ग से आते-जाते हैं। कई प्रकरणों में यह भी सामने आया है कि वह स्टेशन के आस-पास ही रूकते है। ताकि वारदात करने के तुरंत बाद फरार हो सके। इसलिए इस बात की निगरानी का तरीका बढाया जाए। इसके लिए सीसीटीवी कैमरो की मदद ली जाए। अवैध तरीके से रकम को इधर-उधर ले जाने, शराब का परिवहन समेत अन्य कार्रवाई को बढाने का टारगेट डीजीपी ने दिया है। स्थायी वारंटियों की तामीली के अलावा गश्त बढाने का आदेश डीजीपी ने दिया। बैठक का एजेंडा प्रदेश में चार चरणों में आयोजित होने वाले आम चुनाव की तैयारियों को लेकर थी। डीजीपी ने रेल के अफसरों और जिला पुलिस से तालमेल बनाने के लिए कहा। डीजीपी ने मैदानी अफसरों से यह भी कहा कि दूसरे राज्यों का मामला समझ जानकारी अपने सुपरविजन करने वाले अफसरों को न बताने की परंपरा को तोड़ने का प्रयास करें। ऐसे बदमाश जो जिलों में रहते हैं और स्टेशन आकर वारदात करते हैं उनकी जानकारी जिलों के अफसरों से साझा करें। ट्रेनों में वारदात करने वाले दूसरे राज्य के बदमाशों की जानकारी भी लेते रहे। बैैैठक में रेल अफसरों ने अपनी उपलब्धियों की भी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:   कार्यकर्ता को टीआई ने तमाचा मारा, भाजपा सांसद ने दिया थाने में धरना
Don`t copy text!