Fake Cop News: असली पुलिस ने दो दिनों तक एफआईआर को लटकाये रखा, गांजा एटीएम रखकर वीडियो बनाया, शहर भर रंगदारी वसूलने के लिये दो कारों में घुमाते रहे शहर

भोपाल। अक्षय कुमार अभिनीत चर्चित “Special 26” फिल्म की तर्ज पर राजधानी में चार युवकों को बंधक बनाकर लूटा गया। वारदात (Sensational Robbery) करने वाले आरोपियों की संख्या आधा दर्जन से अधिक हैं। यह घटना भोपाल शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। वे घटना को अंजाम देने बकायदा दो कार और वॉकी-टॉकी (Fake Cop News)लेकर घर के भीतर घुसे थे। सनसनीखेज इस वारदात में पुलिस ने दो दिनों तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। वहीं पुलिस अधिकारियों ने इस संगीन घटना को मीडिया से भी दबाकर रखा है।
गिरफ्तारी का बकायदा वीडियो भी बनाया
क्रिप्टो करंसी का काम करने वाले राहुल गुप्ता (Rahul Gupta) पिता अरुण गुप्ता मूलत: नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के रहने वाले हैं। यहां हबीबगंज (Habibganj) स्थित ई-7 में लाला लाजपत राय सोसायटी (Lala Lajpatrai Society) में रहते हैं। वे 11 जनवरी को अपने दोस्त अनिमेष वर्मा(Animesh Verma) , अनुराग और नरेंद्र परमार (Narendra Parmar) के साथ बैठे थे। तभी जोरदार तरीके से दरवाजे पर दस्तक हुई। राहुल गुप्ता ने जैसे ही दरवाजा खोला उसके बाद भीतर घुसे आरोपियों ने उसको पीटना शुुरु कर दिया। आरोपियों ने चुपचाप अपनी जगह पर बैठे रहने की सलाह देते हुए पूरे घर की तलाशी यह बोलकर लेने लगे कि यह पुलिस का छापा है। आरोपियों ने घर में रखी नकदी और पीड़ितों के पास रखा पैसा छीन लिया। युवकों को किसी तरह का शक न हो इसलिए बकायदा आरोपियों ने वीडियो (Video) भी बनाया। इससे पहले आरोपी गांजा कहां रखा है बोलकर छानबीन कर रहे थे। इसके बाद आरोपियों ने जेब से बहुत सारे एटीएम कार्ड और गांजा (Ganja) निकालकर टेबल पर रखा और उसके सामने युवकों को बैठाकर वीडियो बनाया।
रुपए का इंतजाम करने की बात बोली
वारदात करने वाले आधा दर्जन स्वीफ्ट डिजायर और सियाज कार से आए थे। राहुल गुप्ता, अनिमेष वर्मा, अनुराग और नरेंद्र परमार को बंधक बनाकर इसके बाद वे मिसरोद (Misrod) थाने तक ले गए। इसके बाद आरोपी (Fake Cop News) एनडीपीएस (NDPS) प्रकरण से बचने के लिए प्रत्येक से पांच-पांच लाख रुपए का इंतजाम करने की बात बोली। इस दौरान राहुल गुप्ता के करीबी नर्मदापुरम निवासी आनंद रघुवंशी (Anand Raghuvanshi) से कई बार कॉल लगाने को बोला। फोन पर राहुल गुप्ता ने एक लाख रुपए का इंतजाम करके शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) स्थित पांच नंबर बस स्टॉप के पास शराब दुकान के सामने बुलाया। जब यह बातचीत चल रही थी तब चारों युवक कार के भीतर मिसरोद थाने के सामने थे।
बहन और कर्जदारों के फोन भी आए

आनंद रघुवंशी नर्मदापुरम से अपनी थार लेकर भोपाल पहुंचे। यहां वे शिवाजी नगर में आए। उन्होंने नकली पुलिस कर्मचारियों से बातचीत भी की। वे पेशे से अधिवक्ता भी है। आनंद रघुवंशी से बोला गया कि वे एक लाख रुपए फुटपाथ पर रखकर निकल जाए। आरोपियों की इस बातचीत से वे समझ गए कि यह असली पुलिस नहीं हैं। उन्होंने राहुल गुप्ता के आने पर ही पैसा देने की शर्त रखी। शिवाजी नगर में स्वीफ्ट कार (Swift Car) से पहुंचे एक आरोपी को पैसा देने के बहाने उन्होंने झांसा देकर अपनी थार (Thar) में बुला लिया। यहां उसे दबोचा तो वह छूटकर भाग गया। लेकिन, ऐसा करते वक्त वह अपना मोबाइल छोड़ गया। इस मोबाइल (Mobile) पर आरोपी की बहन के फोन आए थे। वहीं एक कर्जदार ने पैसा न चुकाने पर धमकी भी दी थी। इधर, शिवाजी नगर में विवाद होने पर उसके बंधक अन्य दोस्तों के साथ राहुल राजपूत (Rahul Rajput) को आरोपियों ने टीटी नगर स्थित गैमन मॉल (Gammon Mall) के सामने छोड़ दिया। जिन्हें लेकर आनंद रघुवंशी ने डायल-112 को फोन लगाकर पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद सभी पीड़ितो को डायल-112 ने ही थाने में भी पहुंचाया। वहां आरोपियों का छूटा मोबाइल भी पुलिस को सौंपा गया था।
पुलिस पर संगीन आरोप
इस मामले में हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस ने 11-12 जनवरी की दरमियानी रात कोई कार्रवाई नहीं की। सभी युवकों को अगले दिन सुबह आने के लिए बोला। दिनभर थाने में बैठाए रखा गया जबकि वहां पर वारदात में शामिल आरोपी भी लॉकअप के पास कमरे में बैठे हुए दिखाई दे रहे थे। यह बात आनंद रघुवंशी को पता चली तो वे 13 जनवरी को थाने में पहुंचे। उन्होंने विरोध करते हुए अधिकारियों से शिकायत करने की बात बोली तो रात आठ बजे गुपचुप तरीके से छद्म पुलिस बनकर जालसाजी करने का प्रकरण 0029/26 दर्ज कर लिया गया। जबकि इस मामले में बंधक बनाने, मारने-पीटने, पैसा लूटने, अपहरण करके ले जाने और डकैती जैसी धाराओं को शामिल ही नहीं किया गया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।