वैश्विक आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने को मजबूर हुआ पाक

Share

Pakistan Freeze Masood Azhar’s assets: जैश ए मोहम्मद के सरगना की संपत्तियां सील, यात्रा पर रोक

वैश्विक आतंकी मसूद अजहर

इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र (United Nations)  की ओर से जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान सरकार पर दवाब बढ़ गया है। अंतरराष्ट्रीय दवाब के चलते पाकिस्तान ने मसूद की संपत्तियां सील करने और यात्रा पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक अब वो कोई हथियार खरीद और बेंच नहीं सकेगा। हालांकि किसी दवाब की बात को खारिज करते हुए पाकिस्तान गृह मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि ऐसे प्रतिबंध पहले से ही मसूद पर लगे हुए है।

दूसरा हाफिज सईद न बन जाए मसूद

पाकिस्तान गृह मंत्रालय से जारी हुए बयान के बाद ये आशंका है कि वैश्विक आतंकी मसूद दूसरा हाफिज सईद न बन जाए। हाफिज को भी वैश्विक आतंकी घोषित किया जा चुका है। लेकिन वो पाकिस्तान में घूमता है, सभाएं करता है और आतंकी संगठन भी चला रहा है। ऐसे में उस पर प्रतिबंध का असर दिखाई नहीं देता।  वहीं पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का सहयोग करेगा। बुधवार को जारी अधिसूचना में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि  ‘सरकार को यह आदेश देते हुए प्रसन्नता हो रही है कि अजहर के खिलाफ प्रस्ताव 2368 (2017) का पूर्ण रूप से पालन होगा।’ सरकार ने अधिकारियों को अधिसूचना के आधार पर जैश सरगना के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

मसूद ने कराया पुलवामा हमला

यह भी पढ़ें:   World News : देश को बदनाम करने वाले तीन भारतीय मूल के डॉक्टर

पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली थी। ये मसूद अजहर का आतंकी संगठन है। पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और भी बिगड़ गए थे। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक कर सबक सिखाया था। बालाकोट मेें आतंकियों के शिविर को निशाना बनाया गया था।

Don`t copy text!