पीएम के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं राहुल गांधी, दर्ज किया जाए राजद्रोह का केस

Share

‘चौकीदार’ को चोर कहने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी मांगा है जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की अपील की है। शिकायतकर्ता जोगिंदर तुली का कहना हैं कि राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहे है। लिहाजा उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 124 (A) के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। जोगिंदर तुली ने कोर्ट से अपील की है कि राहुल गांधी के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किए जाने के लिए पुलिस को निर्देशित किया जाए।

यह भी पढेंः भोपाल की जिला अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ भोपाल जिला कोर्ट में भी परिवाद दायर किया जा चुका है। एक स्थानीय अधिवक्ता ने राहुल गांधी पर भावनाओं को ठेस पहुंचाने का परिवाद दायर कराया है। अधिवक्ता प्रदीप मोदी का कहना है कि राहुल गांधी देश के विभिन्न मंचों से मोदी समुदाय को चोर बोल रहे है। इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने झारखंड के रांची में कहा था कि मोदी ने देश के सभी चौकीदारों को बदनाम किया। उन्होंने सवाल किया था कि सभी चोरों के नाम मोदी ही क्यों है, जैसे- ललित मोदी, नीरव मोदी, नरेंद्र मोदी। परिवाद पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

यह भी पढ़ेंः  राफेल मामलाः राहुल गांधी पर भारी पड़ सकता है ‘चौकीदार’ को चोर कहना

चौकीदार को चोर बोलना भी पड़ सकता है भारी

यह भी पढ़ें:   Rahul Gandhi : कोर्ट में बोली दिल्ली पुलिस- पीएम मोदी पर बयान देकर राहुल गांधी ने गुनाह नहीं किया !

सुप्रीम कोर्ट ने भी कांग्रेस अध्यक्ष से जवाब तलब किया है। राफेल मामले में लगाई गई रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के राजी हो जाने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला था। एक बार चौकीदार पर सवाल उठाए थे। उनके खिलाफ बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने अवमानना की शिकायत दर्ज कराई थी। राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मीडिया के सामने तोड़-मोरड़कर पेश करने का आरोप है।  इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से 22 अप्रैल तक जवाब मांगा है।

Don`t copy text!