Bhopal News: दो पहिया वाहन चोर गिरोह के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़

Share

Bhopal News: तीन दर्जन 30 लाख रूपए कीमत के वाहन हुए बरामद, पुलिस चैकिंग के दौरान भाग रहे दो बदमाशों से मिला पुलिस को सुराग

Bhopal News
गिरोह के संबंध में जानकारी देते हुए भोपाल उपायुक्त जोन—1 साई कृष्ण थोटा— तस्वीर पुलिस विभाग की तरफ से जारी।

भोपाल। तीन दर्जन से अधिक चोरी के वाहनों को बरामद करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। यह कामयाबी भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना पुलिस को मिली है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 30 लाख रूपए का माल बरामद करने का दावा किया है। पांच सदस्यीय गिरोह का सुराग तब मिला जब वाहन चैकिंग के दौरान उसके दो सदस्य पुलिस को देखकर भाग रहे थे।

रिमांड पर चल रहे थे आरोपी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अशोका गार्डन थाना पुलिस ने 37 दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। थाना पुलिस व्हीडी पोर्टल के जरिए वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी दो व्यक्ति पुलिस चेकिंग देखकर गाडी पलटाकर भागने का प्रयास करने लगे। जिस वाहन से भाग रहे थे वह अशोका गार्डन से ही चोरी गया था। आरोपियों ने अपना परिचय अमित राठौर उर्फ अंतिम नि. ग्राम साईआर्या कालोनी जिला हरदा और धर्मेन्द्र सिंह निवासी खुशीपुरा हनुमान मंदिर के पास चांदबढ थाना बजरिया भोपाल बताया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने 10 अन्य दो पहिया वाहनों को भी चोरी करना कबूला। आरोपी अमित राठौर उर्फ अंतिम और धर्मेन्द्र सिंह को अदालत में पेश किया। जिन्होंने चार दिन मिली रिमांड में बाकी वाहनों का खुलासा किया।

गिरफ्तारी न बताकर सीधे खुलासे का दावा

BHopal News
बरामद वाहनों का जखीरा। चित्र पुलिस विभाग की तरफ से जारी।

दोनों आरोपियों ने रिमांड के दौरान बजरिया, मंगलवारा, हनुमानगंज, गोविंदपुरा, कोहेफिजा, टीटी नगर, एमपी नगर केे अलावा इदौर जिले में भी जाकर वाहन चोरी करना कबूला। चोरी के यह वाहन आरोपियों ने विदिशा निवासी दीपक रघुवंशी, किशन सेन, सीहोर निवासी दिनेश चौरिया को बेचने के लिए दिए थे। तीनों आरोपियों (Bhopal News) के कब्जे से बेचने के लिए रखे गए 20 दो पहिया वाहन बरामद हुए। अमित उर्फ अंतिम और धर्मेन्द्र से कुल 17 दो पहिया वाहन बरामद हुए। अमित राठौर उर्फ अंतिम (Amit Rathore@Antim) पिता गौरीशंकर राठौर उम्र 36 साल मुख्य आरोपी है। वह साईआर्या कालोनी जिला हरदा का रहने वाला है। वह पेशे से ड्रायवरी का काम करता है। पाँच साल से अपने परिवार से अलग रह रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: होटल के कमरे में नाबालिग से बलात्कार

यह करते हैं आरोपी

दूसरा आरोपी धर्मेन्द्र सिंह पिता कैलाश सिंह उम्र 36 साल है। वह खुशीपुरा हनुमान मंदिर के पास चांदबढ थाना बजरिया में रहता है। वह इन्दौर में स्थित बाणगंगा 2020 तक ढाबे पर काम करता था। अभी मजदूरी करता है। धर्मेंद्र सिंह (Dharmendra Singh) भी दो साल से परिवार से अलग रह रहा है। दीपक रघुवंशी पिता गजराज सिंह रघुवंशी उम्र 20 साल जेसीबी मशीन चलाने का काम करता है। किशन सेन (Kishan Sen) पिता गोविंद सेन उम्र 20 साल मजदूरी करता है। दिनेश चौरसिया पिता पिता रामचरन चौरसिया उम्र 20 साल ग्राम अमरपुरा थाना सुद्दीगंज जिला सिहोर का रहने वाला है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!