Bhopal News: पॉलीटेक्निक चौराहा के फुटपाथ पर मिली लाश

Share

Bhopal News: शराब दुकान पर काम करने वाले ने दी खबर, परिजनों की तलाश जारी

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पॉलीटेक्निक चौराहा के फुटपाथ पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र की है। इस बात की जानकारी शराब की दुकान में काम करने वालों ने दी थी। कोई दस्तावेज ना मिलने से मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है। मृतक फुटपाथ पर रहता था।

एनजीओ की मदद से दफनाया जाएगा

श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाना पुलिस के अनुसार पॉलीटेक्निक चौराहा के नजदीक फुटपाथ पर एक लाश मिली। इसकी सूचना शराब की दुकान पर काम करने वाले राम रिछारिया (Ram Richariya) ने दी थी। घटना 11—12 फरवरी की दरमियानी रात हुई थी। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक भीख मांगता था। फिलहाल मौत होने की कोई ठोस वजह पुलिस को पता नहीं चली है। पुलिस को मृतक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले। जिससे मृतक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है। इस मामले की जांच एएसआई देवीराम त्रिपाठी (ASI Deviram Tripathi) कर रहे है। श्यामला हिल्स पुलिस मर्ग 03/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यदि परिजन नहीं मिलते हैं तो एनजीओ की मदद से उसे दफनाने का काम किया जाएगा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: भोपाल में दो लोगों ने की खुदकुशी
Don`t copy text!