Bhopal Crime: बीमारी से तंग युवक फांसी पर झूला

Share

अवधपुरी और छोला थाना क्षेत्र में दो अलग—अलग स्थानों में युवकों ने की आत्महत्या

Bhopal Hanging Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Prdesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) शहर के छोला मंदिर (Chhola Mandir Police Station) और अवधपुरी थाना (Avadhpuri Police Station ) क्षेत्र में दो व्यक्तियों ने खुदकुशी (Bhopal Suicide) कर ली। इसमें से एक मामले में बीमारी से तंग आकर व्यक्ति ने फांसी लगाई है। पुलिस ने दोनों ही आत्महत्याओं (Bhopal Hanging) के मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हैं।

पुलिस ने अनुसार छोला मंदिर थाना क्षेत्र के शंकर नगर इलाके में रहने वाले 32 वर्षीय बलीराम वंशकार (Baliram Vanshkar) फंदे पर लटका मिला। मृतक की पत्नी सरस्वती बाई ने पुलिस को बताया की पति छह साल से टीवी की बीमारी से पीड़ित चल रहा था। वह कई अस्पतालों में इलाज करा चुका था। लेकिन, बीमारी से उसको निजात नहीं मिल रही थी। घटना के 15 दिन पहले से वह खाना—पीना भी छोड़ चुका था। जिस वजह से वह काफी कमजोर भी हो गया था। उनकी पत्नी बगल के घर में उसकी बहन से मिलने गई थी। उसी  दौरान पति ने घर के शेड में तार से फंदा बनाकर फांसी लटक गया। पत्नी ने आने के बाद उसके पति को फंदे पर लटकता देखा था। जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी थी।

इधर, अवधपुरी थाना क्षेत्र के बीडीए कॉलोनी निवासी मनोज लुडेरे (Manoj Ludere) उम्र 33 साल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके भाई कमलेश (Kamlesh) ने पुलिस को बताया की मृतक शादीशुदा था। उसके तीन बच्चे भी है। वह प्लंबर का काम करता था और शराब पीने का आदी था। घटना वाले दिन मृतक की पत्नी ने उसे कमरे में लटका देखा था। जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसके जेठ को घटना की जानकारी दी थी। उनका जेठ उसी बिल्डिंग में नीचे वाले फ्लोर में रहता है। सूचना मिलने पर उसके भाई ने फंदे से उतारकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। मनोज का सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि वह आत्महत्या अपनी मर्जी से कर रहा है। उसके शव का पोस्टमार्टम न कराया जाए। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिए हैं।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime : नाइजीरिया में बैठे मास्टरमाइंड ने अपने एजेंट की मदद से निकाले साढ़े सौलह लाख रुपए
Don`t copy text!