Bhopal News: अलग—अलग स्थानों पर ट्रक की टक्कर से तीन जख्मी

Share

Bhopal News: प्रायवेट स्कूल में टीचर के लिए इंटरव्यू देकर लौट रही छात्रा को सड़क पार करते वक्त मारी टक्कर, घायलों को सुदीति और पीपुल्स अस्पताल में कराया गया भर्ती

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान अलग—अलग सड़क हादसों में छात्रा समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दोनों ट्रक ड्रायवरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। हादसे में घायल छात्रा का सुदीति अस्पताल (Suditi Hospital) तो पिता—पुत्र का पीपुल्स अस्प्ताल में इलाज चल रहा है।

दोस्त जानता है टक्कर मारने वाले ट्रक का नंबर

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार पहली सड़क दुर्घटना ट्रूबा कॉलेज (Truba College) के सामने मैन रोड पर हुई थी। हादसे में असफिया पिता रिजवान खान उम्र 25 साल जख्मी है। वह करोद में हरी मजार के पास रहती है। असफिया खान (Asfiya Khan) सैफिया कॉलेज की छात्रा है। दुर्घटना 22 जून की दोपहर लगभग पौने तीन बजे हुई थी। घटना के वक्त वह फादर एंजिल स्कूल (Father Angel School) में टीचर के जॉब के लिए इंटरव्यू देकर लौट रही थी। सड़क के पार उसका दोस्त सारिम खड़ा था। वह उसके वाहन पर बैठने के लिए सड़क पार कर रही थी। तभी ट्रक ने आकर उसको टक्कर मार दी। जख्मी छात्रा को आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच हवलदार शेख फिरोज (HC Shaikh Firoz) कर रहे है। जिन्होंने बयान दर्ज करने के बाद ट्रक चालक के खिलाफ 572/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया है। ट्रक का नंबर पीड़िता के दोस्त सारिम को पता है।

मंडी से लौट रहे थे पिता—पुत्र

दूसरी सड़क दुर्घटना बेस्ट प्राइज के सामने हुई। यहां टक्कर मारने वाले ट्रक का नंबर अंधेरा होने के कारण जख्मी नहीं देख सके। हादसे में मुकेश ठाकुर (Mukesh Thakur) और उसका बेटा सुमित ठाकुर (Sumit Thakur) जख्मी है। दोनों अशोका गार्डन स्थित पुरूषोत्तम नगर सेमरा कला (Semra Kala) में रहते है। पिता—पुत्र का पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मुकेश ठाकुर पिता रामसेवक ठाकुर उम्र 42 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। पिता—पुत्र बाइक एमपी—04—जेडएफ—5752 में सवार थे। टक्कर एचआर—38—एसी—3068 के चालक ने मारी थी। पुलिस ने बयानों के आधार पर 572/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया गया है। पीड़ित मुकेश ठाकुर लक्ष्मी फैक्ट्री (Laxmi Factory) में जॉब करता है। दुर्घटना 23 जून की रात लगभग पौने बारह बजे हुई थी। प्रकरण की जांच एसआई एसएल वर्मा (SI SL Verma) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शालीमार होटल के कमरे में मिली लाश
Don`t copy text!