Bhopal News: इंकम टैक्स ऑफिसर के मकान में चोरी

Share

Bhopal News: मिसरोद की कवर्ड कैंपस में फिर दो मकान के ताले टूटे, कीमतों का अभी नहीं हुआ खुलासा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। आयकर विभाग के एक अधिकारी के मकान में चोरी की वारदात हुई है। यह घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के कटारा हिल्स इलाके की है। वे रिश्तेदार की शादी में गए थे। इधर, मिसरोद इलाके में फिर कवर्ड कैंपस में दो मकानों के ताले टूट गए। दोनों जगहों से चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है।

चित्रकूट गया था परिवार

मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार 9 दिसंबर की दोपहर तीन बजे धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया गया है। घटना ईडन पार्क कॉलोनी की है। यह कवर्ड कैंपस भी है। शिकायत 52 वर्षीय विवेक खरे (Vivek Khare) ने दर्ज कराई है। चोरी की वारदात उनकी बहनोई के घर में हुई है। इसके अलावा एक अन्य मकान में भी चोरी हुई है। दोनों परिवार शहर से बाहर है इसलिए चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है। इसी तरहा कटारा हिल्स थाना पुलिस ने 09 दिसंबर की रात लगभग आठ बजे धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया है। यहां शिकायत राजेश कुमार मिश्रा पिता शिवप्रसाद मिश्रा उम्र 37 साल ने दर्ज कराई है। घटनास्थल कस्तूरी विहार कॉलोनी की है। राजेश कुमार मिश्रा (Rajesh Kumar Mishra) आयकर विभाग में ट्रांसलेटर हैं। वे चाचा के बेटे की शादी में शामिल होने चित्रकूट गए थे। वहां से वापस आने पर ताले टूटे मिले। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 50 हजार रुपए बताई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Accident: बेटे की बाइक से गिरकर मां की मौत

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!