Bhopal Loot News: पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट मामले में खुलासा 

Share

Bhopal Loot News: विभीषण निकला विधि विरोधी बालक जिसने आदतन दो बदमाशों को कर दी थी रकम लेकर जाने की मुखबिरी, क्राइम ब्रांच की मदद से तीन दबोचे गए एक अन्य की तलाश जारी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र, ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पेट्रोल पंप मैनेजर से हुई लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। खुलासा करने के लिए भोपाल क्राइम ब्रांच की एक टीम भी जुटी हुई थी। पुलिस ने विधि विरोधी बालक समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में पुलिस को अभी एक अन्य आरोपी की तलाश है।

इतनी रकम हो चुकी है बरामद

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वारदात 06 जून की दोपहर लगभग दो बजे हुई थी। थाने में शिकायत मनोज भावसार (Manoj Bhawsar) पिता सोहनलाल उम्र 52 साल ने दर्ज कराई थी। वे बैरागढ़ (Bairagarh) थाना क्षेत्र स्थित काजल इनक्लेव कैलाश नगर (Kailash Nagar) में रहते हैं। मनोज भावसार खजूरी सड़क में स्थित कैम्पियन स्कूल के नजदीक भारत पेट्रोल पंप (Bharat Petrol Pump) में मैनेजर थे। इस पंप के मालिक दीपक सीम्हल (Deepak Simhal) है। घटना वाले दिन वह आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में पैसा जमा करने बैग में तीन लाख 79 हजार रुपए रखकर जा रहे थे। तभी दो लड़के पेड़ की आड़ में खड़े दिखे। जिसमें से एक लड़के ने रुकने के लिये हाथ दिया। उसने बाइक में हाथ भी लगाया था जिस कारण वह असंतुलित हो गई थी। तभी दूसरे लड़के ने मिर्ची पाउडर मुंह पर मार दिया। जिस कारण उसकी आंख में जलन होने लगी। वह शोर मचाने लगा इसके बावजूद लुटेरे बैग छीनकर भाग गये। पुलिस ने इस मामले में उसी दिन 176/24 धारा 394/34 (मिर्च पाउडर झोंककर लूट और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया था।

पुलिस को ऐसे मिला सुराग

पुलिस जब तफ्तीश कर रही थी तो पंप पर आते—जाते एक बालक दिखा। वह पहले कभी वहां नौकरी करता था। उस पर शक गहराया तो वह जिन लोगों के साथ उठता—बैठता था उनकी जानकारी जुटाई गई। जिसके बाद इस पूरे मामले में सुराग की कढ़ियां जुड़ती चली गई। पुलिस (Bhopal Loot News) ने अब इस वारदात में शामिल चिंटू उर्फ अरुण राव (Chintu@Arun Rao) पिता विनोद राव निवासी इन्द्र नगर (Indra Nagar) मछली मार्केट बैरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 25 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। यह रकम उसने मैदान में ले जाकर दफना दी थी। दूसरा आरोपी अन्नू उर्फ मन्नू उर्फ विशाल पाल (Annu@Mannu@Vishal Pal) पिता रामसिंह निवासी कुम्हार मोहल्ला बैरागढ़ है। उसके पास से पुलिस ने 2 लाख 31 हजार रुपये बरामद किया है। इसके अलावा एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। तीसरा विधि विरोधी बालक है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बाइक (Bike) एमपी—04—जेडएफ—1084 और पांच हजार रुपए बरामद किए। चिंटू उर्फ अरुण राव पुताई का काम करताहै। उसके खिलाफ बैरागढ़ थाने में मारपीट, रंगदारी दिखाना, अवैध हथियार रखने समेत करीब आठ प्रकरण दर्ज है। इसी तरह अन्नू उर्फ मन्नू उर्फ विशाल पाल केनोपी लगाने का काम करता है। उसके खिलाफ भी हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार रखने समेत करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस को इस मामले में अभी खजूरी सड़क थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती में रहने वाले शनि राजपूत (Shani Rajput) की तलाश है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद में दिग्गी की एंट्री
Don`t copy text!