बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या के बाद बैरसिया में तनाव, पुलिस बल तैनात

Share

सलामतपुर में हुई थी बुजुर्ग की हत्या, चाकू गोदकर उतारा था मौते के घाट

Bhopal Crime
सां​केतिक चित्र

भोपाल। रायसेन जिले के सलामतपुर में एक बुजुर्ग की हत्या के बाद बैरसिया इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। दो समुदायों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को हुई हत्या की वजह से तनाव की स्थिति बनी है। गुरुवार को सलामतपुर के गीदगड़ में जमीन विवाद के चलते एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी। मृतक प्यारे मियां (60) बैरसिया के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ेंः प्रेमी ने की महिला जेल प्रहरी की हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रायसेन के सलामतपुर में गीदगड़ गांव में गुरुवार शाम 7 बजे वारदात को अंजाम दिया गया था। प्यारे मियां की गला रेंतकर और चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। प्यारे मियां किसी जमीन के सिलसिले में झिकारिया थाना इलाके के गीदगड़ गांव पहुंचे थे। जहां अज्ञात हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से मौते के घाट उतार दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव बरामद किया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजन को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ेंः कांस्टेबल पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने हत्या के बाद की आत्महत्या

 

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: ओएलएक्स के जरिए ग्राहक बनकर धोखाधड़ी
Don`t copy text!