Bhopal Traffic Jam: पीएम की विजीट से एक दिन पहले राजधानी में भीषण ट्रैफिक जाम

Share

Bhopal Traffic Jam: डीसीपी अवकाश पर क्राइम ब्रांच डीसीपी के पास चार्ज, ट्रैफिक कंट्रोल रूम का एक नंबर फोन सुन—सुनकर हो गया खराब, रानी कमलापति स्टेशन से लेकर पुल बोगदा के बीच हजारों वाहन जाम में फंसे

BHopal Traffic Jam
यह चित्र पुल बोगदा से लिया गया है। जिसमें प्रभात चौराहे तक लगभग आधा किलोमीटर लंबा खड़ा हुआ ट्रैफिक है। ऐसे ही वाहनों की कतारें आगे और पीछे कई किलोमीटर तक लगी हुई है।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Bhopal Visit) मंगलवार को राजधानी आ रहे हैं। वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। उसकी तैयारियों को लेकर पुलिस विभाग ने ड्रिल की। नतीजा यह हुआ कि पूरा शहर ट्रैफिक जाम (Bhopal Traffic Jam) में फंस गया। सबसे ज्यादा प्रभाव मिसरोद से लेकर पुल बोगदा रोड पर पड़ा। कई जगहों पर घंटों लोग परेशान होते रहें। वाहनों के निकलने वाले धुएं के कारण कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया था। ट्रैफिक जाम की वास्तविक वजह को लेकर आधिकारिक प्रतिक्रिया हमें नहीं मिल सकी है।

कर्मचारी अफसरों के देते रहे नंबर

ट्रैफिक जाम में एम्बुलेंस से लेकर कई स्कूली बस के वाहन भी फंसे। जाम को नियंत्रित करने के लिए भोपाल  ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था बौनी नजर आई। आलम यह था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था बिगड़ी बोलने से बचने के लिए अफसरों ने फोन भी नहीं उठाए। इधर, ट्रैफिक कंट्रोल का लैंड लाइन नंबर 0755—2443850 बार—बार बजने के बाद पूरी तरह से बंद हो गया। कई नंबरों पर वास्तविक वजह जानने का प्रयास किया गया। लेकिन, कोई भी अधिकारी सामने नहीं आया। ट्रैफिक डीसीपी मृगाखी डेका (DCP Mrigakhi Deka) अवकाश पर हैंं। उनकी जगह प्रभारी क्राइम ब्रांच डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी (DCP Shrutkirti Somvanshi) को बनाया गया है। वजह जानने के लिए द क्राइम इंफो ने उनसे भी संपर्क किया था। शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था दो से तीन घंटे के भीतर सामान्य होने की आशंका है। यह अवस्था तब है जब प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू नहीं हुआ है। मंगलवार को होने वाली अव्यवस्थाओं के बारे में लोग सोचकर अभी से परेशान है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Traffic Jam
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Court News: सॉल्वर समेत पांच अभियुक्त दोषी करार
Don`t copy text!