Bhopal Crime : क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर के रिश्तेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share
Bhopal Crime
बिस्तर पर इस हालात में पड़ा हुआ था शव

बिस्तर पर औंधे मुंह मिला शव, पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

भोपाल। राजधानी के क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के एक रिश्तेदार की ​संदिग्ध परिस्थितियों में (Bhopal Crime) मौत हो गई। शव फ्लैट के बैडरुम में औंधे मुंह पड़ा हुआ था। घटना की सूचना कोलार थाने को इंस्पेक्टर ने ही दी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी साउथ संप​त कुमार उपाध्याय के मुताबिक मृत्यु को लेकर अभी कुछ कहा जाना ठीक नहीं होगा। पुलिस को डॉक्टरों की मेडिकल रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। उन्होंने बताया मृत व्यक्ति का नाम मिलिंद खांडेकर हैं जिनकी उम्र 60 साल थी। मिलिंद कोई काम नहीं करते थे। उन्होंने शादी भी नहीं की थी। पिता का कुछ समय पहले ही निधन हुआ है। घर पर साथ में मां रहती थी। मां किसी काम से बाहर गई हुई थी। नाक और मुंह से खून निकल रहा था। इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। घर की तलाशी में भी कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है जिससे मामला आत्महत्या की तरफ जाए। सारे पहलूओं की जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घर का एफएसएल टीम से मुआयना भी कराया गया है।

नीट पी तो गई जान
मौत को लेकर काफी संदेहास्पद मामला लग रहा है। दरअसल, मिलिंद के रिश्तेदार टी सप्रे हैं। वे मध्यप्रदेश पुलिस में निरीक्षक है और फि​लहाल भोपाल क्राइम ब्रांच में तैनात है। सप्रे इससे पहले भोपाल में बजरिया, टीटी नगर थाने के भी प्रभारी रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान सप्रे का तबादला हो गया था। सप्रे कुछ समय पहले ही भोपाल आए हैं। लाश पड़े होने की सूचना सप्रे ने ही कोलार थाने के टीआई अनिल बाजपेयी को दी थी। इधर, एफएसएल के सूत्र बताते रहे हैं कि मौत के इस मामले में कोई संदिग्ध नजर नहीं आया। हालांकि इशारा करते हुए बताया गया कि शराब को बिना पानी मिलाए पीने से भी ऐसी मौत होती है। इसलिए पोस्टमार्टम में बिसरा रिपोर्ट के लिए भी थाना पुलिस ने चिकित्सकों से कहा है।

यह भी पढ़ें:   Dhar Loot: PR Minister के निज सचिव को घात लगाकर बदमाशों ने लूटा
Don`t copy text!