Bhopal News: शहर से सात वाहन चोरी

Share

Bhopal News: चोरी गए वाहनों की कीमत पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए बताई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। शहर के अलग—अलग सात थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी हुए हैं। पुलिस ने इन वाहनों की कीमत डेढ़ लाख रुपए होने का दावा किया है। यह सभी घटनाएं भोपाल (Bhopal News) सिटी के थाना क्षेत्रों की है।

यहां हुई थी चोरी की वारदातें

ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार अमन शादी हॉल के पास से बाइक एमपी—04—व्हीएम—5534 चोरी हो गई। जिसकी शिकायत 127/22 थाने पहुंचकर अब्दुल शफीक ने दर्ज कराई है। इसी तरह कमला नगर थाना पुलिस ने 152/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया। यहां से मोपेड एमपी—04—एसएम—1869 चोरी गई है। थाने में राकेश शुक्ला ने मामला दर्ज कराया है। इसी तरह गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित आईएसबीटी की पार्किग से बाइक एमपी—04—एमटी—7146 चोरी हो गई। थाने पहुंचकर मुजीब खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अलावा शुभम रघुवंशी ने शाहजहांनाबाद थाने में वाहन चोरी की रिपोर्ट 119/22 दर्ज कराई है। बाइक एमपी—04—एनएक्स—6295 एलबीएस अस्पताल के सामने से चोरी गई है। कोहेफिजा स्थित आशापुरा दरबार से बाइक एमपी—04—क्यूटी—2863 चोरी गई है। जिसकी रिपोर्ट 142/22 बंशी सोनी ने दर्ज कराई है। एमपी नगर पुलिस ने 23 फरवरी को 101/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया है। जिसकी रिपोर्ट अरबाज खान ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि जोन—1 बैंक स्ट्रीट से बाइक एमपी—04—क्यूएम—5847 चोरी गई। इसके अलावा मंगलवारा स्थित रैनी वाली गली से मोपेड एमपी—04—एसएच—8169 चोरी हुई है। जिसकी रिपोर्ट 45/22 थाने पहुंचकर अब्दुल हफीज ने दर्ज कराई।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

यह भी पढ़ें:   कमलनाथ को दिल्ली में रखना चाहता है हाईकमान

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!