Bhopal Police Achivment: किसान को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

Share

लूटी गई राशि 28 हजार रुपए और वारदात में इस्तेमाल बाइक जब्त, दो अन्य लुटेरों की तलाश जारी

Bhopal Police Achivment
किसान से 50 हजार रुपये लूटने वाले नकाबपोश बदमाश

भोपाल। बैल के हमले में जख्मी पिता का इलाज करने आए बेटे से लूटपाट (Bhopal Loot Case) करने वाले चार लुटेरों में से दो बदमाशों को दबोच (Bhopal Robbery Arrest Cop Case) लिया गया है। यह घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। लुटेरों को हिरासत में लेने के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी थी। लुटेरों को बचाने के लिए महिलाएं पुलिस अफसरों के सामने आ गई थी। पुलिस को इस मामले में अभी दो अन्य लुटेरों की तलाश है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों ने इनाम की घोषणा भी कर दी है।

कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित गुफा मंदिर (Kohefiza Thane Ka Mamla) के पास सर्वोत्तम अस्पताल (Sarvottam Hospital Loot Case) के गेट के सामने यह घटना शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे हुई थी। यहां अस्पताल में राजगढ़ निवासी लक्ष्मीनारायण चंद्रवंशी (Laxmi Narayan Chandravanshi) अपने पिता धूलजी को इलाज के लिए लेकर आया था। पिता को बैल ने सींग मारकर जख्मी कर दिया था। लुटेरे उसकी जेब से 50 हजार (Bhopal Gufa Mandir Road Par Loot Ki Ghatna) रुपए छीन ले गए थे। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। जिसकी पड़ताल के बाद पुलिस को खबर मिली थी कि लुटेरे निशातपुरा स्थित अमन कॉलोनी (Aman Colony Main Mile Loot Ke Aaropi) के रहने वाले हैं। यहां इरानी डेरे में लुटेरों ने पनाह ले रखी थी।
डीआईजी ने ऐसा डाला दबाव
Bhopal Loot
कोहेफिजा में संदिग्ध लुटेरे जिनके पीछे किसान भाग रहा है

अमन कॉलोनी निवासी जावेद अली पिता सलीम उम्र 42 और फिजा कॉलोनी निवासी तनवीर पिता शेर खान उम्र 25 साल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन्हें हिरासत में लेने के दौरान बड़ा बवाल हुआ था। जिसके बाद डीआईजी सिटी इरशाद वली ने वहां बल पहुंचा दिया। अमन कॉलोनी के चारों तरफ के आने—जाने वाले रास्ते बंद कराने के बाद एक रास्ता खोल दिया। उससे गुजरने वाले हर व्यक्ति के नाम—पते नोट किए जाने लगे। उल्लेखनीय है कि इस कॉलोनी में कुछ साल पहले भी बड़ा बवाल हुआ था। उस वक्त भी पुलिस को निशाना बनाकर हमला किया गया था।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: राहुल और कमलनाथ देश और प्रदेश में हर मोर्चे पर असफल: डॉ. केसवानी
टीम को पुरुस्कार
बवाल के बावजूद जावेद और तनवीर को हिरासत में लेने की सफलता पर डीआईजी सिटी इरशाद वली ने पुरस्कार देने का ऐलान किया है। आरोपियों के कब्जे से 28 हजार रुपए और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त कर ली गई है। लुटेरों ने 50 हजार रुपए लूट लिए थे। पुलिस को इस मामले में फरार अमन कॉलोनी निवासी शब्बीर पिता सिकंदर और कंसू पिता यासिन अली की अभी तलाश है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें हर संभावित जगहों पर छापे मार रही है।
आरटीआई के नाम पर अड़ीबाजी
Thana Awadhpuri ka Mamla
अड़ीबाज आरोपी मनोज प्रसाद

अवधपुरी थाना पुलिस ने मनोज प्रसाद पिता नंदलाल प्रसाद उम्र 45 साल निवासी अमृतपुरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनोज प्रसाद (Manoj Prasad) के खिलाफ कृष्णा आर्केड वास्तु विहार निवासी सुरेन्द्र कुमार धोटे ने 29 मई को अड़ीबाजी का मामला दर्ज कराया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया। जहां से उसको अदालत ने जेल भेज दिया है। मनोज के खिलाफ एमपी नगर और पिपलानी थाने में पहले से ही चार मुकदमे विचाराधीन है।

ग्यारह साल बाद फिर सीखचों में पहुंचा
पुलिस ने बताया कि मनोज प्रसाद के खिलाफ एमपी नगर में 2007 और 2008 में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। फिर पिपलानी थाने में 2007 और 2009 में मारपीट और तोड़फोड़ का मामला दर्ज हुआ था। मनोज प्रसाद स्वयं को आरटीआई कार्यकर्ता बताकर लोगों को ब्लैकमेल करता था। वह सोशल मीडिया में बदनाम करने की धमकी भी देता था।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
Don`t copy text!