Bhopal News: ट्रैफिक पुलिस को आईना दिखाती यह सड़क दुर्घटना

Share

Bhopal News: लो फ्लोर बसों के लिए रिजर्व कॉरिडोर में दौड़ रहे प्रायवेट वाहन के चालक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी टक्कर

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। शहर में ट्रैफिक इंतजाम काफी बदतर चल रहे हैं। खासतौर पर प्रभात चौराहे से लेकर सेंट्रल लायब्रेरी वाला मार्ग। इस मार्ग पर जीजी फ्लायओवर और मेट्रो कंस्ट्रक्शन के चलते डायवर्सन प्लान भोपाल ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी है। सड़कों पर सिर्फ हेलमेट का चालान काटने के अलावा यातायात प्रबंधन पर भोपाल यातायात पुलिस का ध्यान ही नहीं है। यह बात हम यूं ही नहीं कर रहे। दरअसल, भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा इलाके में हुई सड़क दुर्घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारियों पर लोग सवाल—जवाब कर रहे हैं।

इस कारण टक्कर मारने वाले वाहन को नहीं देख पाया

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना लालघाटी में स्थित बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridor) में हुई। जख्मी आदिल खान (Adil Khan) पिता स्वर्गीय  खालिद खान उम्र 19 साल है। वह टीटी नगर थाना क्षेत्र में स्थित बाणगंगा के पीछे रोटरी क्लब झुग्गी बस्ती में रहता है। आदिल खान काम के सिलसिले में में कोहेफिजा आया था। सड़क दुर्घटना 20 मई की रात करीब 9 बजे हुई थी। वह कोहेफिजा में स्विमिंग पूल के पास काम करके घर वापस जा रहा था। उसने बीआरटीएस लेन क्रॉस करना चाहा। तभी लालघाटी से रॉयल मार्केट की तरफ जा रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी। आदिलखान के माथे, गाल, नाक सिर, पैर, कूल्हे और घुटने में चोट आई है। टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार वाहन बीआरटीएस कॉरिडोर में भाग निकला। अंधेरा होने के कारण जख्मी टक्कर मारने वाले वाहन का नंबर और मॉडल नहीं देख सका। कोहेफिजा थाना पुलिस ने 297/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एम्स से बंसल अस्पताल शिफ्ट करते वक्त बिगड़ी तबीयत, हुई मौत 
Don`t copy text!