Bhopal Cop News: वृद्ध का पर्स लावारिस मिला

Share

Bhopal Cop News: गश्त ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने मालिक को तलाशकर वापस लौटाया

Bhopal Cop News
थाने में सुरेश चंद्र भाटिया को पर्स सौंपते चार्ली में तैनात शाहपुरा पुलिस के जवान। भोपाल पुलिस की तरफ से जारी चित्र।

भोपाल। मीडिया में पुलिस विभाग की अक्सर खिंचाई होती आपने देखी होगी। लेकिन, ऐसा बिलकुल नहीं है। अच्छा काम करने पर भी उसको शाबाशी दी जाती है। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Cop News) के शाहपुरा इलाके का है। यहां गश्त पाइंट में घुम रहे कर्मचारियों को एक पर्स लावारिस मिला था। जिसका वह पर्स था उसे बुलाकर बकायदा सौंपा गया।

पर्स मालिक की खुशी का नहीं रहा​ ठिकाना

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पर्स 82 वर्षीय बुजुर्ग का था। जिसमें रकम के अलावा दस्तावेज भी रखे हुए थे। घटना 30 दिसंबर बाबा नगर के नजदीक नहर किनारे की है। यहां कच्ची सडक पर शाहपुरा थाने की चार्ली में तैनात सिपाही 2359 राजीव गौतम और 377 गौरव दुबे को पर्स मिला था। वे उस वक्त गश्त ड्यूटी पर थे। चैक करने पर पर्स में 1825 रुपए, आधार कार्ड, पेन कार्ड, डेबिट कार्ड, पंतजली का कार्ड व अन्य दस्तावेज मिले। पर्स सुरेश चन्द्र भाटिया पिता स्व. शोभराज भाटिया का था। वे रॉयल रेसीडेंसी बावडिया कला में रहते हैं। सुरेश चन्द्र भाटिया (Suresh Chandra Bhatia) ने दोनों आरक्षकों की तारीफ करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Corona Vaccination News: एमपी में 302 जगहों पर लगेगी वैक्सीन
Don`t copy text!