Bhopal NSUI Protest: पीईबी के सामने एनएसयूआई का जोरदार प्रदर्शन, लाठीचार्ज के बाद दर्जनों युवा गिरफ्तार 

Share

Bhopal NSUI Protest: एनएसयूआई अध्यक्ष समेत समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता को पुलिस ने भांजी लाठियां, गिरफ्तार किया गया, भर्ती से प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर विरोध

Bhopal NSUI Protest
पीईबी के सामने प्रदर्शन कर रहे एनएसएयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस। चित्र एनएसयूआई छात्र नेताओं की तरफ से उपलब्ध कराया गया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने व्यवसायिक परीक्षा मंडल के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र नेता प्रदेश में सरकारी नौकरियों में लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस से छात्र नेताओं (Bhopal NSUI Protest) का टकराव भी हुआ। जिस कारण वहां विवाद की स्थिति बनी और पुलिस ने छात्र नेताओं पर जमकर लाठियां भांजी। सड़क पर घसीटते हुए पुलिस वाहनों में फेंकने और डंडे से पीटने जैसे हालात बने।

विधानसभा घेराव की तैयारी

इस मामले में एमपी नगर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह प्रदर्शन एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे (Ashutosh Chauksey) की अगुवाई में किया गया था। सभी युवा छात्र नेता भर्ती प्रक्रिया पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग कर रहे थे। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर एनएसयूआई मेडिकल विंग के पूर्व प्रदेश समन्वयक रवि परमार (Ravi Parmar) ने विरोध जताया है। रवि परमार ने कहा युवाओं के हित और अधिकार की आवाज एनएसयूआई (NSUI) उठाता रहेगा। वह सरकार के आवाज दबाने की कोशिशों से नहीं डरेगा। इसके बाद एनएसयूआई आवाज उठाने के लिए विधानसभा घेराव भी भविष्य में करेगी। खबर है कि प्रदर्शन के दौरान चली लाठियों से कुछ छात्र नेता भी जख्मी हुए हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal NSUI Protest
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dog Bite Case: पांच साल की बच्ची के जांघ और पसली कुत्ते ने नोंची
Don`t copy text!