Bhopal Cop News: पुलिस कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत 

Share

Bhopal Cop News: विदिशा, रायसेन और भोपाल पुलिस ने पूरी शिद्दत के साथ हर संभव कांस्टेबल के परिजनों को दिलाई मदद, अभ्यास सत्र के दौरान बेसुध होकर गिरा, चिरायु अस्पताल के बिल का भी पुलिस विभाग ने किया भुगतान, महकमे की तरफ से किए गए इस परोपकार की पुलिस विभाग नहीं चाहता था प्रचार

Bhopal Cop News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कांस्टेबल की दिल का दौरा पड़ने के बाद उसकी असामायिक निधन हो गया। वह अभ्यास सत्र के दौरान बेसुध हो गया था। यह घटना भोपाल (Bhopal Cop News) शहर की है। हालांकि इस घटना के तमाम तथ्य मैन स्ट्रीम मीडिया में नहीं आए हैं। जबकि कई दिनों तक पूरा पुलिस महकमा कांस्टेबल के स्वस्थ्य कराने को लेकर जुटा रहा। मौत के बाद रायसेन, विदिशा और भोपाल पुलिस ने भी काफी नम आंखों से उसको विदाई दी।

अफसरों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

पुलिस सूत्रों के अनुसार नव आरक्षक मूलत: विदिशा (Vidisha) जिले का रहने वाला था। उसकी तैनाती रायसेन (Raisen) जिले में थी। वह प्रशिक्षण के लिए भौंरी (Bhouri) स्थित पुलिस अकादमी (Police Academy) में था। अकादमी में वह प्रशिक्षण के दौरान अचानक बेसुध हो गया था। उसे आनन—फानन में चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में भर्ती कराया गया। वहां कुछ दिनों त​क वेंटीलेटर पर रखा गया। नव आरक्षक को बचाने के प्रयास में चिरायु अस्पताल के चिकित्सक भी नाकाम रहे। बताया जाता है कि अस्पताल के बिल का भी भुगतान भौंरी स्थित पुलिस अकादमी ने किया। निधन के बाद रायसेन जिले के आरआई, विदिशा जिले के टीआई भी परिजन के साथ रहे। परिजनों को अकादमी की तरफ से तुरंत आर्थिक मदद भी मुहैया कराई गई। नव आरक्षक की पूरे सम्मान के साथ गृह जिला विदिशा में अंत्येष्टि की गई। इस दौरान पुलिस अकादमी के भी अफसर मौजूद थे। खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 23/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। आरक्षक विक्रम अहिरवार (Constable Vikram Ahirwar) का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया था। यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Gun Shot: पुलिस रिकॉर्ड में फरार युवक को पैरों में दो गोलियां मारी
Don`t copy text!