Bhopal News: क्लीनिक के कर्मचारी से लूट

Share

Bhopal News: बाइक सवार दो लुटेरों ने झीना पर्स, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लूट (Bhopal Loot) की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। नया मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के मंगलवारा थाना क्षेत्र का है। यहां एक बाइक पर सवार दो लुटेरे आए और एक व्यक्ति का बैग छीनकर भाग गए। जिसके साथ यह घटना हुई वह प्रायवेट क्लीनिक पर काम करता है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

बैग में रखी थी सैलरी

मंगलवारा थाना पुलिस के अनुसार 28 फरवरी और 01 मार्च की दरमियानी रात लगभग 12 बजे 50/22 धारा 392 (लूट) का मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत बाग उमराउ दूल्हा ऐशबाग निवासी 58 वर्षीय पवन कुमार नेमा (Pawan Kumar Nema) ने दर्ज करार्ई है। वह टीला जमालपुरा इलाके में प्रायवेट डॉक्टर के ​क्लीनिक पर काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 28 मार्च को वह काम खत्म करके पैदल घर लौट रहे थे। आलम टिम्बर पातरा रोड़ पर पीछे से बाइक पर सवार दो लड़के आए और कंधे पर टंगा बैग छीनकर बरखेड़ी फाटक की तरफ भाग गए। बैग में 10 हजार रूपए सैलरी और पांच हजार रूपए उसके रखे हुए थे।​ जिसके बाद वह थाने पहुंचे और उसके साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटैज् पुलिस खंगाल रही है। इस मामले में अब तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop Gossip
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Accident: दो बाइक टकराने से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
Don`t copy text!