Jhalawar Jail Break : राजस्थान से फरार बंदियों ने भोपाल में खाया जहर

Share
Jhalawar Jail Break
सांकेतिक तस्वीर

हमीदिया अस्पताल में भर्ती करके झालावाड़ थाना पुलिस को भेजी सूचना

भोपाल। राजधानी (Jhalawar Jail Break) में दो बंदियों ने जहर खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाश है जिन्होंने राजस्थान में जेल ब्रेक किया था। मामले की सूचना भोपाल पुलिस ने राजस्थान को दे दी है।
यह जानकारी देते हुए खजूरी सड़क थाना प्रभारी उपेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि (Jhalawar Jail Break) राजस्थान के झालावाड़ जिले के लजिलारा कारावास में 22 जून को जेल ब्रैक कांड हुआ था। यहां से दो बंदी अप्पू उर्फ अकूड़ा और सोनू फरार हो गए थे। दोनों बदमाश भोपाल के बॉर्डर में खजूरी सड़क थाने तक पहुंचे थे। लेकिन, इलाके में नाकाबंदी और चैकिंग देखते हुए दोनों बदमाशों ने जहर खा लिया। उनके बेसुध होने पर पुलिस को सूचना मिली। पूछताछ हुई तो दोनों आरोपियों ने वास्तविक कहानी बताई। जिसके बाद यह मामला सामने आया। दोनों बेसुध मिले बदमाशों में से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी (Jhalawar Jail Break) झालावाड़ पुलिस को दे दी गई है। वहां से एक टीम आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए रवाना हो गई है। आरोपी अप्पू उर्फ अकूडा झालावाड़ा जिले के डग कस्बे का रहने वाला है। इसी तरह सोनू पिड़ावा डोला गांव का रहने वाला है। आरोपियों ने बताया है कि वे कभी मजदूरी करते हुए भोपाल में आए थे। यहां उन्होंने एक लड़की को भी रखा था।

ऐसे भागे थे बदमाश

सोनू और अप्पू अपने एक अन्य साथी (Jhalawar Jail Break) दिनेश प्रजापति के साथ जेल ब्रैक करके भागे थे। भागने के लिए उन्होंने जेल से मिले कंबल को रस्सी बनाया था। अप्पू एक नाबालिग से ज्यादती और हत्या के मामले में गिरफ्तार हुआ था। वहीं सोहन उर्फ सोनू और दिनेश नाबालिग से ज्यादती के मामले में गिरफ्तार किए गए थे। भोपाल पुलिस को जबसे यह पता चला है कि यह राजस्थान जेल तोड़कर भागे बदमाश है तो हमीदिया अस्पताल में विशेष चौकसी का बंदोबस्त कर दिया गया है। पुलिस को भय है कि कहीं भवन या फिर अस्पताल से फिर भागकर दोनों बंदी आत्महत्या न कर लें।

यह भी पढ़ें:   Third Gender Old Enmity : किन्नर के ब्यॉयफ्रेंड ने किया था सुपारी किलर का इंतजाम
Don`t copy text!