Bhopal IPL Satta: नौ लाख रुपए के साथ चार बुकी गिरफ्तार

Share

Bhopal IPL Satta: राजस्थान रॉयल और दिल्ली डेयर डेविल्स के मैच में लगा था दांव, दो अन्य आरोपी फरार

Bhopal IPL Satta
गिरफ्तार पुनीत वासवानी और पंकज लिटोरिया

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal IPL Satta) के क्राइम ब्रांच ने अलग—अलग दो स्थानों पर दबिश देकर चार सटोरिए जो आईपीएल मैच पर सट्टा बुक कर रहे थे उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब नौ लाख रुपए की रकम भी जब्त हुई है। धरपकड़ के दौरान दो सटोरिए भागने में कामयाब रहे। क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch News) ने चारों आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

स्ट्रीट लाईट के नीचे बुक कर रहे थे सट्टा

क्राइम ब्रांच का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी पुनीत वासवानी (Punit Wasvani) पिता जैदू वासवानी सैनिक कॉलोनी सेवा सदन अस्पताल के पास बैरागढ़ और पंकज लिटोरिया (Pankaj Litoriya) पिता रमेश लिटोरिया निवासी कपड़ा मिल की चाल चांदबढ स्टेशन बजरिया रचना नगर अंडर ब्रिज के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे फोन पर आईपीएल मैच पर सट्टा बुक कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 02 मोबाईल फोन, सात लाख पिन्चानवे हजार रूपये और लाखों के हिसाब—किताब के दो रजिस्टर जब्त किए गए।

एक लाख रुपए बरामद

Bhopal IPL Satta
गिरफ्तार राहुल राठौर और नीरज पंथी

आरोपी पुनीत वासवानी (Punit Wasvani) और पंकज लिटोरिया (Pankaj Litoriya) को अदालत में पेश किया जा रहा है। वहीं मामले में फरार रज्जी (Rajji) और राका उर्फ राकेश वाधवानी (Raka@rakesh Wadhvani) की तलाश की जा रही है। इसी तरह क्राइम ब्रांच ने लाम्बा खेडा ब्रिज के पास से रवि उर्फ राहुल राठौर (Ravi@rahul Rathore) पिता महेश राठौर उम्र 35 साल सीआरपी बैरागढ और नीरज पंथी (Neeraj Panthi) पिता रामलाल पंथी उम्र 27 साल निवासी इस्लामी गेट शाहजहांनाबाद को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 02 मोबाईल फोन, 01 लाख रूपये नगद बरामद हुए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News:  नया बसेरा की पुरानी रंजिश, तीन गाड़ियां जलकर राख

यह भी पढ़ें: कागजों के किसान जिनको बांट दिए दो करोड़ रुपए, सरकार ने इसलिए साध ली चुप्पी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!