Bhopal RTO News: पत्नी की आल्टो कार पति ने फर्जी तरीके से बेची

Share

Bhopal RTO News: राजा भोज विमानतल में तैनात एविएशन अफसर के साथ ढ़ाई लाख रूपए का फर्जीवाड़ा, भोपाल आरटीओ कार्यालय की भी भूमिका संदिग्ध

Bhopal RTO News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। राजा भोज विमानतल में तैनात एविएशन अधिकारी जालसाजी का शिकार हो गए। उन्होंने पिछले साल एक आल्टो कार खरीदी थी। जिस व्यक्ति ने अपनी बताकर बेची वह उसके नाम पर नहीं थी। यह घटना भोपाल (Bhopal RTO News) शहर के पिपलानी इलाके की है। पुलिस ने जांच के बाद जालसाजी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि कार आरोपी की पत्नी के नाम पर थी। जिसको उसने भोपाल आरटीओ कार्यालय (RTO Office) में अपनी बताने के लिए फर्जी दस्तवेज तैयार कराए थे। इस मामले में भोपाल आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है।

यह बोल​कर किस्त में किया गया था भुगतान

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में शिकायत अब्दुल उस्मान खान (Abdul Usman Khan) पिता अब्दुल रहीम खान उम्र 48 साल ने पुलिस अधिकारियों से जनवरी, 2023 में की थी। जांच के बाद 9 जून को अपरान्ह साढ़े चार बजे 373/23 धारा 406/420/468 (गबन, जालसाजी और दस्तावेजों की कूटरचना का मामला) दर्ज किया। इस मामले में आरोपी मुदित चौरसिया (Mudit Chaurasiya) है। अब्दुल उस्मान खान मिलन शादी हॉल (Milan Shadi Hall) के पास कोहेफिजा इलाके में रहते हैं। वे एविएशन अधिकारी है। आरोपी मुदित चौरसिया पिता महेंद्र चौरसिया कर्मवीर नगर (Karmveer Nagar) में रहता है। उसने आल्टो कार (Alto Car) एमपी—04—सीआर—9469 अपनी बताकर दो लाख 60 हजार रूपए में पीड़ित को बेची थी। रकम का भुगतान अलग—अलग किस्त में फोनपे के जरिए किया गया था। जांच में पता चला कि कार मीता चौरसिया (Meeta Chaurasiya) के नाम पर है जो आरोपी की पत्नी है। इस मामले की सबसे पहले शिकायत जहांगीराबाद संभाग के एसीपी को की गई थी।

ऐसे सामने आया था फर्जीवाड़ा

पीड़ित अब्दुल उस्मान खान ने बताया कि आरोपी से पहचान ऑटो डीलर मुबारक (Mubarak) के जरिए हुई थी। उसने मई, 2022 को मुदित चौरसिया केे मकान में ले जाकर बातचीत कराई थी। आरोपी ने वाहन बेचते वक्त आरसी कार्ड, इंश्योरेंस समेत भी दिए थे। इसलिए किसी तरह का शक नहीं गया। आरोपी के साथ आरटीओ ऑफिस (Bhopal RTO News) में तस्वीर भी खींची गई थी। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब आरटीओ एजेंट जुनेद (Zuned) ने उसके साथ हुए फर्जीवाड़े की जानकारी दी। उसने बताया कि आरोपी की पत्नी मीता चौरसिया ने आरटीओ कार्यालय में इसकी शिकायत भी की है। जिसके बाद आरोपी से पैसा मांगा गया तो वह धमकाने लगा। आरोपी उन्हें झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दे रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal RTO News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मंदिर की दान पेटी से रकम ले भागे चोर 
Don`t copy text!